मधुबनी : कन्हैया मामले को लेकर शकील ने गुप्तेश्वर पांडे से फोन पर की बात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 अगस्त 2020

मधुबनी : कन्हैया मामले को लेकर शकील ने गुप्तेश्वर पांडे से फोन पर की बात

shakil-ahmad-talk-with-gupteshwar-pandey
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  देश के पूर्व गृह राज्य मंत्री डॉक्टर शकील अहमद ने बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से फोन पर बात की।उन्होंने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से कहा  कौशिक की हत्या 10 मार्च 2020 को होली की रात पटना के पटेल नगर में कर दी गई थी कन्हैया मूल रूप से मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड अंतर्गत ककरोला गांव का निवासी था वह पटना में रहकर पढ़ाई करता था और पटना एन कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष था वह छात्र जदयू से भी जुड़ा हुआ था।कन्हैया होनहार छात्र था वह छात्र राजनीति से भी जुड़ा था लेकिन हत्या  के 5 महीने बाद भी अब तक मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं जो काफी चिंतनीय हैं। कृपया इस मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सकें कन्हैया की मां काफी निराश हो गई है उन्होंने यहां तक कहा है कि मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो मैं सीएम आवास के सामने आत्मदाह कर लूंगी।कन्हैया एक गरीब परिवार से था उनका परिवार उनके ऊपर भरोसा किया था कि आगे चलकर कन्हैया की घर को रोशन करेगा लेकिन घर का चिराग ही बुझ गया। जिसके बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हम आज ही इस मामले की समीक्षा करते हैं मुझे पता है कि कन्हैया एन कॉलेज का छात्र था मुझे इस मुकदमे का एफ आई आर नंबर भी याद है हम जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करेंगे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से मिले आश्वासन के बाद डॉक्टर शकील अहमद ने अपने अधिकारी टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर कन्हैया के लिए इंसाफ की मांग बिहार सरकार और गुप्तेश्वर पांडे से की हैं।उन्होंने आगे कहा कि हम काफी दुखी हैं कन्हैया हमारा पारिवारिक सदस्य था हम कन्हैया को न्याय दिलाने की मुहिम में पूरी तरह परिवार के साथ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: