मधुबनी : युवा कांग्रेस ने निकाली 'कोरोना योद्धा सम्मान' यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 अगस्त 2020

मधुबनी : युवा कांग्रेस ने निकाली 'कोरोना योद्धा सम्मान' यात्रा

youth-congress-madhubani-corona-yoddha-samman-yatra
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमरीश रंजन पाण्डेय जी ने साथियों के साथ हरलाखी में निकाली 'कोरोना योद्धा सम्मान' यात्रा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पाण्डेय जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साथियों के साथ हरलाखी में बाइक पर कोरोना योद्धा सम्मान यात्रा निकाली। यह यात्रा हरिणे गांव से शुरू होकर हरलाखी विधानसभा के मधवापुर में संपन्न हुई। इस यात्रा की शुरुआत अमरीश रंजन पाण्डेय  ने सशस्त्र सीमा बल कैम्प, हरिणे से की. कोरोना योद्धा सम्मान यात्रा हरलाखी थाना, बौड़हरर थाना, साहरघाट थाना से होते हुए, मधवापुर थाना पहुंची. कोरोना योद्धा सम्मान यात्रा के दौरान पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों का धन्यवाद किया साथ ही साथ उन्हें मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि चीजें दी गईं. अगर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी ये जवान बखूबी निभा रहे हैं ऐसे में ये हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम उनकी सुरक्षा की  जिम्मेदारी निभाएं और उनका साथ दे, उनका सम्मान करें. सीमा से लेकर पुलिस थाने तक पर तैनात जवान अपने परिवार से दूर यहाँ हमारे लिये दिन रात तत्परता से डटे हुए हैं तो हमें भी उन्हें अहसास दिलाना होगा कि पूरा देश उनका परिवार है और इसी सोच के साथ यह यात्रा निकाली गई.  अमरीश रंजन पांडेय की इस पहल का हरलाखी की जनता ने स्वागत किया. लोगों का कहना है कि ऐसी पहल से कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ेगा और कोरोना के खिलाफ जंग में हम कामयाब होंगे. इस यात्रा में अमरीश जी के साथ   विकास कन्हैया, हिमांशु, मुख़्तार, आनंद झा, सुमित, ऋषि, श्रवण, विकास चन्द्र,  अभिषेक झा, महेश,मुकेश, कृष्णा ठाकुर, शुभम, अंकित, प्रमोद, अरुण, मोनताजिर, हिफ़ाज़, विवेक, असलम, जमीरुल, मुश्ताक, आशिक, आदि साथी भी सम्मिलित हुए। 

कोई टिप्पणी नहीं: