PUBG समेत 118 अन्य मोबाइल एप्लिकेशन पर लगाई बैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

PUBG समेत 118 अन्य मोबाइल एप्लिकेशन पर लगाई बैन

118-apps-including-pubg-ban
दिल्ली : सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार ने PUBG समेत 118 अन्य मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाई है। प्रतिबन्ध को लेकर भारत सरकार का कहना है कि भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था, संप्रभुता और अखंडता के लिए यह निर्णय लिया गया है। सरकार ने इन्नोट, लूडो वर्ल्ड, चेस रश, एप्प लॉक फोटो गैलरी, म्यूजिक प्लेयर, वीडियो प्लेयर समेत 118 एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: