पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है। इस बीच एनडीए में जारी गतिरोध के बीच एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपना मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर स्पष्ट करते हुए कहा था कि बिहार चुनाव में बीजेपी को बड़े भाई की भूमिका निभानी चाहिए। चिराग ने जेडीयू के नेतृत्व की बजाय बीजेपी को नेतृत्व करने की सलाह दी है। इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार में एनडीए गठबंधन है और इसके अंदर सभी दल बराबर हैं। यहां कोई बड़ा भाई और छोटा भाई नहीं है। संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार में कोई बड़ा और छोटा भाई नहीं है। यहां पर सब बराबर है। संजय जायसवाल ने कहा कि अगर यह बात चिराग पासवान बोले हैं तो उनके बयान पर कोई बात नहीं करेंगे। इसका जवाब चिराग पासवान ही दे सकते हैं।दरसअल, चिराग पासवान को उम्मीद है कि अगर बीजेपी को अधिक सीटें मिलती है तो एलजेपी को इसका फायदा होगा। उसके हिस्से में अधिक सीटें आएगी। अब बीजेपी खुले तौर पर यह कह रही है कि बिहार में एनडीए के अंदर सभी दल बराबर है ऐसे में जेडीयू को अब यह बात कबूल होगी या नहीं यह भी देखना दिलचस्प होगा।
गुरुवार, 17 सितंबर 2020
बिहार : न जदयू बड़ा भाई न भाजपा, NDA में सब बराबर : संजय जायसवाल
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें