बिहार : दानापुर में वैकल्पिक रास्ते पर सरकार कर रही विमर्श - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

बिहार : दानापुर में वैकल्पिक रास्ते पर सरकार कर रही विमर्श

alternate-way-in-dnapur-bihar
पटना : दानापुर में सेना द्वारा जबरन बंद किए जाने पर आज छात्रों एवं ग्रामीणों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने अपर मुख्य सचिव से कहा कि सेना द्वारा चार माह पूर्व जबरन लोदीपुर-चांदमारी रास्ते को बंद करने से एनएच 30 से मात्र 300 मीटर का रास्ता को 6 से 8 किलोमीटर में तय करने को विवशता है।इससे 22 गाँवों के 15 हजार लोग प्रभावित हैं। बहुत विद्यार्थियों की पढ़ाई छूटने के कगार पर है। कई लोगों के ससमय इलाज नहीं मिलने के कारण जान चली गई। वहीं चांदमारी गाँव में हीं डीपीएस स्कूल भी है। अभी स्कूल बंद है। स्कूल खुलने पर 3000 बच्चों एवं उनके अभिभावकों को भी परेशानी होती। छात्रों एवं ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सेना द्वारा अक्सर उस इलाके के कई रास्ते को पूर्व में भी बंद किया गया है। इसका स्थायी समाधान एनएच 30 से जोड़ते हुए शाहपुर-दानापुर वैकल्पिक मार्ग बनाकर किया जा सकता है। इससे इस इलाके के सभी रास्तों की समस्याओं का समाधान एक साथ हो सकता है। लगभग 20 मिनट चली वार्ता में अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वैकल्पिक मार्ग के लिए पथ निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वे पहले भी इस मामले पर आवश्यक पहल किए हैं और आगे भी जरूरी कदम उठाएंगे। आमिर सुबहानी पुराने सचिवालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग के अपने कार्यालय में लोगों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने वैशाली जिले के देसरी अंचल निरीक्षक कार्यालय को 12 किलोमीटर दूर महनार या देसरी से ही चलाए जाने का ज्ञापन भी दिया। जिस पर अपर मुख्य सचिव ने आवश्यक कदम उठाने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं: