बिहार : नाराज ग्रामीणों ने मंत्री प्रेम कुमार पर किया जानलेवा हमले का प्रयास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

बिहार : नाराज ग्रामीणों ने मंत्री प्रेम कुमार पर किया जानलेवा हमले का प्रयास

bihar-minister-prem-kumar-attacked
औरंगाबाद : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क करने पहुंचे बिहार सरकार के कृषि मंत्री व बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार तथा गोह विधायक मनोज शर्मा पर जानलेवा किया गया। घटना औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड की है। जहां बंदेया थाना क्षेत्र के चपरा गांव में प्रेम कुमार तथा मनोज शर्मा पर कथित राजद कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मी के सूझबूझ से हमला करने पहुंचे लोगों की मकसद अधूरी रह गई। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए मंत्री पर विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया। जबकि इस मसले को लेकर प्रेम कुमार का कहना है हमारी सरकार बिना पक्षपात और भेदभाव किये बिना विकास कार्य कर रही है। मंत्री ने हमले को गलत ठहराते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बातें रखने का अधिकार है। लेकिन, इस तरह का कायराना हमला लोकतांत्रिक देश की गरिमा के विरूद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: