अमिताभ बनेंगे एलेक्सा की आवाज, लोगों को देंगे सलाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 16 सितंबर 2020

अमिताभ बनेंगे एलेक्सा की आवाज, लोगों को देंगे सलाह

amitabh-will-be-alexa-voice
मुंबई, 15 सितंबर, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एलेक्सा की आवाज बनकर आम जनता से जुड़कर लोगों को सलाह देते नजर आयेंगे। अमेजन ने अपनी नई योजना के लिए अमिताभ बच्चन से पार्टनरशिप की है। अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा के लिए पहली बार कोई भारतीय सेलेब्रिटी अपनी आवाज देता नजर आएगा। इसका नाम रखा गया है 'बच्चन एलेक्सा' । इसके जरिये अमिताभ लोगों को चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी और कविताएं सुनाते नजर आएंगे। इस सर्विस को 2021 से शुरू किया जाएगा, जिसके लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा। 'बच्चन एलेक्सा' से बात करने के लिए आपको बस यह कहना होगा, “एलेक्सा से हैलो टू मिस्टर बच्चन” अमिताभ बच्चन ने अमेजन के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर कहा, “टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का अवसर दिया है। चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा।”

कोई टिप्पणी नहीं: