नयी दिल्ली, 15 सितमबर, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पांच साल के संविदा पर काम करने के बाद स्थायी नौकरी देने के राज्य सरकार की योजना पर मंगलवार को तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह युवाओं का अपमान है और उनके जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। श्रीमती वाड्रा ने कहा “ संविदा नौकरियों से सम्मान विदा। पांच साल की संविदा=युवा अपमान कानून। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर तीखी टिप्पणी की है। इस सिस्टम को लाने का उद्देश्य क्या है? सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है। नहीं चाहिए संविदा।” पार्टी संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी नौकरियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला किया और कहा “पहले ही 12 करोड़ नौकरी चली गई। एक करोड़ 75 लाख छोटे कारोबार बंद होने की कगार पर हैं। अगर आधे भी बंद हुए तो 20 करोड़ से अधिक लोगों की रोज़ी रोटी और चली जाएगी। मोदी जी चुप क्यों हैं? ” एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार बड़े बदलाव की तैयारी कर कर रही है और इसके तहत वह समूह 'ख' तथा 'ग' की भर्तियों में सफल उम्मीदवारों को पांच वर्ष तक संविदा पर रखेगी।
बुधवार, 16 सितंबर 2020
संविदा नौकरी मुद्दे पर योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें