संविदा नौकरी मुद्दे पर योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 16 सितंबर 2020

संविदा नौकरी मुद्दे पर योगी सरकार पर बरसीं प्रियंका

priyanka-attack-yogi
नयी दिल्ली, 15 सितमबर, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पांच साल के संविदा पर काम करने के बाद स्थायी नौकरी देने के राज्य सरकार की योजना पर मंगलवार को तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह युवाओं का अपमान है और उनके जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। श्रीमती वाड्रा ने कहा “ संविदा नौकरियों से सम्मान विदा। पांच साल की संविदा=युवा अपमान कानून। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर तीखी टिप्पणी की है। इस सिस्टम को लाने का उद्देश्य क्या है? सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है। नहीं चाहिए संविदा।” पार्टी संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी नौकरियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला किया और कहा “पहले ही 12 करोड़ नौकरी चली गई। एक करोड़ 75 लाख छोटे कारोबार बंद होने की कगार पर हैं। अगर आधे भी बंद हुए तो 20 करोड़ से अधिक लोगों की रोज़ी रोटी और चली जाएगी। मोदी जी चुप क्यों हैं? ” एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार बड़े बदलाव की तैयारी कर कर रही है और इसके तहत वह समूह 'ख' तथा 'ग' की भर्तियों में सफल उम्मीदवारों को पांच वर्ष तक संविदा पर रखेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: