बिहार : 22 सितंबर को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

बिहार : 22 सितंबर को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

b.ed-exam-bihar-on-22
पटना : राज्य में बीएड कॉलेजों में नामांकन तारीख को लेकर रोज तरह तरह के अफवाह उड़ रहे थे। इस बीच सीइटी बीएड के स्टेट नोडल ऑफिसर प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बिहार राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 22 सितंबर को राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीइटी बीएड के स्टेट नोडल ऑफिसर प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हर यूनिवर्सिटी के नोडल अधिकारी एवं परीक्षा केंद्र अधीक्षक से स्टूडेंट्स स्ट्रेंथ के साथ आयोजन की सहमति प्राप्त कर ली गई है। परीक्षा से 7 दिन पहले यानी 15 सितंबर तक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा लेने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने दे दी है। जानकारी हो कि स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी कि प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों का ही बीएड कॉलेजों में नामांकन मिले।इसके साथ ही उन्होंने प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की अनुमति को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।जिसके बाद बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद इसकी अनुमति दे दी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं: