मधुबनी : केसी त्यागी द्वारा दिया बयान अहंकार : बचनू मंडल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

मधुबनी : केसी त्यागी द्वारा दिया बयान अहंकार : बचनू मंडल

bachnu-mandal-condemn-tyagi-statement
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जदयू नेता केसी त्यागी द्वारा अहंकार में दिया गया यह बयान कि लोजपा से नहीं है गठबंधन और कभी नहीं रहा है का लोजपा स्वागत करती है। लोजपा जिला अध्यक्ष बचनू मंडल ने कहा कि पब्लिक डोमेन में आम जनता को यह बता कर कि एलजेपी और जेडीयू का कभी गठबंधन नहीं रहा है यह पार्टी के ऊपर केसी त्यागी ने उपकार किया है। श्री मंडल ने कहा कि लोजपा अपने आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बिहारी चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार को देश में सर्व प्रथम स्थान पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है । 



बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन के साथ योजना बनाकर बिहार को सर्वश्रेष्ठ बनाने के संकल्प से लोजपा किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी तथा बिहार को सर्वप्रथम बनाने की दिशा में योजना बनाने में जो युवा बिहारी चिराग पासवान के साथ रहेगा लोजपा उसके साथ रहेगी। लोजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्पष्ट है कि जो लोजपा एवं चिराग की सोच के साथ नहीं है वह कभी भी बिहार को आगे लेकर जाना नहीं चाहता है, बल्कि केवल बिहार पर  राज करना चाहता है ।

कोई टिप्पणी नहीं: