आरा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। इसके मद्देनजर बिहार भाजपा चुनाव के प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये हुए हैं। चुनाव को लेकर नेताओं के बयान का अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में देवेंद्र फडणवीस चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने आरा पहुंचे थे। जहां उन्होंने जीतन राम मांझी को लेकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए वे काफी अहम बातें कह दी। दरअसल, जीतन राम मांझी के एनडीए का हिस्सा होने के सवाल पर देवेंद्र फडणवीस ने जोरदार ठहाका लगाते हुए कहा कि यह बहुत प्राइमरी है। इन सारी चीजों पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। देवेंद्र फडणवीस के इस जवाब के बाद यह कहा जा रहा है कि भाजपा ने मांझी को लेकर अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है। सांकेतिक तौर पर यह कहा जा सकता है कि भाजपा जीतन राम मांझी को NDA का हिस्सा नहीं मानती! इससे पहले बीते दिन पटना में भी फडणवीस ने कहा था कि हमारे गठबंधन से कोई जा नहीं रहा है। लेकिन, हमारे गठबंधन में लोग आ रहे हैं और आएंगे। इसलिए आपस में मिल-बैठ कर मामले को सुलझा लिया जाएगा। इस दौरान फडणवीस ने मांझी को NDA को हिस्सा नहीं मान सके। वे लगातार तीन दलों का जिक्र करते रहे। वहीं लालू से जुड़े सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि लालू यादव जेल के अंदर रहें या बाहर, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि, लालू के जंगलराज को लोगों ने देखा है।
शनिवार, 12 सितंबर 2020
बिहार : मांझी को NDA का हिस्सा नहीं मानती भाजपा!
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें