मधुबनी : अयाची नगर युवा संगठन द्वारा कॉलेज टॉपर सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

मधुबनी : अयाची नगर युवा संगठन द्वारा कॉलेज टॉपर सम्मानित

college-topper-awarded-madhubani
पंडौल/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह महाविद्यालय सरिसब-पाही में अयाची नगर युवा संगठन के द्वारा प्रोत्साहन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल द्वारा किया गया ।वहीं मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफ़ेसर कृष्णकांत बाबू उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मंचासीन को मिथिलांचल परंपरा के अनुसार पाग,  दोपटा से संस्था के संस्थापक विक्की मंडल और सक्रिय सदस्य भवेश झा और आदित्य मंडल के द्वारा सम्मानित किया गया । 



उक्त कार्यक्रम में इस वर्ष के कॉलेज के साइंस टॉपर प्रशांत कुमार और आर्ट्स  टॉपर निभा कुमारी को महेंद्र नाथ झा फाउंडेशन के तरफ से मोमेंटो तथा संगठन की तरफ से  प्रशस्ति  प्रमाण पत्र और मेडल पुरस्कार के रूप में प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अजीत मिश्र द्वारा किया गया वहीं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक विक्की मंडल द्वारा करते हुए बताया  पहली बार संस्था द्वारा कॉलेज के टॉपर्स को हमलोग के द्वारा प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। इस तरह का आयोजन पिछले 3 सालों से सरिसब हाई स्कूल में हम लोग करते आ रहे हैं , इस प्रोत्साहन समरोह से हर साल रिजल्ट में काफी अच्छा परिवर्तन देखने को मिल रहा है ।इस बार कॉलेज में भी संगठन के द्वारा शुरूआत किया गया है । मौके पर कॉलेज के NSS प्रभारी डॉ  दीनेश्वर पासवान ,राजीव झा प्रफुल्ल, चंद्र झा  , संगठन  के भवेश झा , आदित्य मंडल, आदि उपस्थित थे. 

कोई टिप्पणी नहीं: