झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 सितंबर 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितम्बर

जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक मे गेहु कांड की सी बी आई जांच की मांग उठी कार्यसमिति ने हाथ उठाकर जांच का किया समर्थन

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ के एक वृहद बैठक स्थानीय पेलेस गार्डन मे दोपहर 12 बजे आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने की। इस अवसर पर जिला स्तरीय बैठक मे आमंत्रित जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष महामंत्री मोर्चो के जिलाध्यक्ष प्रकोष्ठो के संयोजक एवं नगर पंचायत परिषद एवं जनपद के अध्यक्षगण भी उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रमांे का व्रत रखा। दिनांक 14 सितंबर से सेवा सप्ताह प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के जन्म दिन को सेवा सप्ताह के रुप मे मनाया जायेगा इसके बारे मे जानकारी दी।  इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार पूर्व विधायक शांतीलाल बिलवाल, कलसिंह भाभोर, मनोहर सेठिया ओमप्रकाश शर्मा भानु भुरिया आदि ने संबोधित कर पदाधिकारीयो का मार्गदर्शन  किया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्यामा  ताहेड द्वारा व्यक्त किया गया वही आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा द्वारा व्यक्त किया गया बैठक का शुभारंभ मचासीन अतिथियो द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्रो पर पुष्पाजंली कर बैठक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए बिलवाल ने कहा कि गेहु कांड के दोषियो की उच्चस्तरीय जांच सीबीआइ से होना चाहिए जो आदिवासीयो मजदुरो व किसानो के हक को मारकर उक्त गेहु की कालाबाजारी कर कांग्रेस संगठन व क्रांगेस सरकारो को पोषित करने वालो की असलियत सामने आनी चाहिए। इस अवसर पर मनोहर सेठिया ने भी संबोेिधत करते हुए कहा कि भाजपा पदाधिकारी ओर संगठन इस मुददे को भुनाने मे पीछे क्यो रह गया। यह मुददा जनता के बीच ताकत से जाना चाहिए जिससे कांग्रेस की असलियत जनता के सामने बेनकाब होगी। थांदला विधानसभा से लगाकर जिलेभर मे भाजपा कार्यकर्ताओ को इसका कडा विरोध करना चाहिए। ऐसा आग्रह उपस्थित भाजपा कार्यसमिति की बैठक मे कार्यकर्ताओ से किया। इसअवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि 2015 मे तत्कालीन जिला भाजपा अध्यक्ष एवं संगठन द्वारा नेचरल गोल्ड मेदा मिल मे सरकारी गेहु पकडने पर धरना ओर प्रदर्शन किया था उस पर कार्यवाही हो जाती तो आज ये नोबत नही आती भावसार ने कहा कि वर्तमान मे जिला प्रशासन के अधिकारीयो की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है क्योकि कांग्रेस हर छोटे बडे आदोलन मे उचित मुल्य की दुकानो मे वितरित होने वाले गेहु चावल आदि खाद्यान्नो को लेकर भाजपा पर आरोप लगाती रही है। प्रशासन की इस कार्यवाही से कांगेस नेताओ की असलियत ओर उनकी जनप्रतिनिधियो की मिलीभगत अब उजागर हो गई है।  उक्त प्रकरण मे पेटलावद मे 2 ओर थांदला मे 7 लोगो की गिरपतारी जिन लोगो की हुंई है वे सीधे सीधे कांतीलाल भुरिया दिग्विजयसिंह ओर कमलनाथ से जुडे हुए है। जिला भाजपा द्वारा सी बी आई जांच की मांग का समर्थन करते हुए भावसार ने कहा कि इसकी जांच सीबीआई से होना अनिवार्य है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कलसिंह भाभोर ने भी संबाधित करते हुए कहा कि आगामी संगठन के कार्यक्रमो को प्रतयेक कार्यकर्ता घर घर जाकर भाजपा का संदेश पहुचाये भाजपा अपने अपने क्षैत्र मे सेवा संकल्प सप्ताह के माध्यम से नये भाजपा कार्यकर्ता को भी जोडे इस अवसर पर भाजपा पिछडा मोर्चा की प्रदेश मंत्री संगीता सोनी अजजा मोर्चे के महामंत्री राजु डामोर जिला महामंत्री श्यामा ताहेड प्रवीण सुराणा जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय अजय पोरवाल कमलेश दातला संगीता पलासिया छगन जायसवाल शेलेन्द्र सोलंकी मुकेश मेहता आरती भानपुरिया भानु भुरिया हरु भुरिया बंटी डामोर बबलु सकलेचा नाना राठौर कलमसिंह भाभोर पंडित महेन्द्र तिवारी अर्पित कटकानी राधाकिशन राठोर,  महेन्द्र ठाकुर सहित बडी संख्या मे पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी।



कोरोना से जंग जीतकर घर लौटी शिक्षिका नीता पु रोेहित का हुआ गरिमामय स्वागत, जिलेवासियों को कोरोना वायरस महामारी से डटकर लड़ने का दिया संदेष

jhabua news
झाबुआ। भारत में कोरोना वायरस महामारी का आॅकड़ा 47 लाख 54 हजार से अधिक पार हो चुका है और अब तक 68 हजार से अधिक लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। इस बीच अच्छी खबर यह है कि अब तक कोरोना से 37 लाख 2 हजार मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे है।। लेकिन देष में बहुत से लोग शासन-प्रशासन की गाईड लाईन का पालन नहीं कर रहे हैं। फेस मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग नहीं करने केे साथ सोश्यल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं, जो बड़ी लापरवाही होकर कोरोना को निमंत्रण देने का खुला न्यौता ह ै एवं ऐसे लोगांे को कोरोना फैलने से बिल्कुल भी डर नहीं है। वहीं कुछ लोग ऐसे है, जिनके दिलो-दिमाग में कोरोना की दहशत समां गई है।

कोरोना से डटकर मुकाबला करे और इम्यूनिटी पाॅवर को बनाए मजबूत
इसी बीच देष में जो लोग कोरोना से जंग जीतकर वापस लौट रहे  है, वह अन्य लोगों को भी संदेष दे रहे कि कोरोना महामारी से हमे डरना नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करना हैै। यह महामारी जानलेवा एवं खतरनाक जरूर है, लेकिन आवष्यक सावधानियां बरती जाए एवं सुरक्षा रखी जाए तथा कोरोना होने पर समय पर इसका प्राथमिक उपचार लेकर शरीर के इम्यूनिटी पाॅवर को मजबूत बनाया जाए, तो हम इससे ठीक भी हो सकते है।

देष में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आॅकड़ा तेजी से बढ़ा
यह पूरे देष के लिए सकारात्मक खबर है कि जब संपूर्ण देष, मप्र सहित झाबुआ जिले में अधिक लोग, जिसमें युवा, बड़े एवं बुुजुर्ग तक भी कोरोना से डटकर मुकाबला करते हुए उससे दो-दो हाथ करते हुए कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे है।। बाद लोग उनके सम्मान में तालियां-थालियां बजाने के साथ उनका ढोल-धमाकों पर पुष्प वर्षा कर भावभरा स्वागत कर रहे है। बड़ा सुुखद हैे कि देष में कोरोना से ठीक होने वालों का आॅकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। रिक्वहरी रेट में वृद्धि से शासन-प्रषासन ने भी काफी हद तक राहत की सांस ली है।

नीता स्वस्थ होकर लौटी घर
ऐसा की एक ओर केस झाबुआ के सिंचाई कॉलोनी निवासी जीवनलाल पुरोहित की सुपुत्री नीता पुरोहित, जो पेषे से केषव इंटरनेषनल बाड़कुआं में शिक्षिका है। नीता पिछले दिनों कोरोना का षिकार हुई। कोरोना पाॅजिटीव की रिपोर्ट आने के बावजूद भी वह घबराईं नहीं और अपना बाड़कुआं स्थित क्वारेंटाईन सेंटर में उपचार के दौरान भी हमेशा सकारात्मक सोचती रहीं। नीता ने बताया कि कोरोना से जंग जीतने में उनके आत्मविश्वास ने ही उनकी काफी मदद की। उन्होंने कोविड सेंटर मंे रहते हुए भी अपना मूल कर्तव्य निभाते हुए अपने कमरे में बैैठकर प्रतिदिन लेपटाॅप से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को आॅनलाईन षिक्षा दी, उनके इस कार्य कोे स्वास्थ्य विभाग सहित संपूर्ण शहरवासियों तथा विद्यालय स्टाॅफ ने भी सराहा। अब वह बिल्कुल ठीक हो चुकी हैं और अपने घर लौट चुकी हैं। उन्होंने अपने अनुभव बताते हए कहा कि कोरोना पॉजीटिव मरीज को शारीरिक पीड़ा से ज्यादा मानसिक पीड़ा से अधिक परेशानी होती है।

गर्म-जोशी से हुआ स्वागत
कोरोना से जंग जीतने वालों का उत्साहवर्धन लगातार जारी है। इसी क्रम में जब शिक्षिका नीता भी स्वस्थ होकर घर लौटी, तो परिजनों सहित काॅलोेनीवसियों में भी खुशी का माहौल छा गया। नीता के घर पहुंचते ही उन पर परिजनों केे साथ रहवासियों ने फूलों से वर्षा की और हारों के साथ बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। बेटी के इंतजार में बैठे माता-पिता, परिजन एवं रिश्तेदारों ने घर की दहलीज पार करने से पहले ही युवती की आरती उतारी और उनका तालियां बजाकर स्वागत किया।  

संकट की घड़ी में कभी हार नहीं मानी
कोराना से जंग जीतकर लौटी नीता पुरोहित ने चर्चा में बताया कि कोरोना से हमे डरने की जरूरत ही है। कोरोेना से पीड़ित होने पर जैसा डाक्टर बताएं, हमे वैसा करना है। आत्मबल होना चाहिए और सब मिलकर लड़ेंगे तो इस वायरस से जीत आसान है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर वापस घर आ गई हूं। मेरे पूरे परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में साथ देते हुए मेरा मनोबल बनाए रखा। मैं विद्यालय के समस्त स्टॉफ, स्वजनों और शुभचिंतकों की आभारी हूं, जिनकी शुभकामनाएं मेरे लिए संबल बनी। मैं शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का तहेदिल से से धन्यवाद करती हूं। टीम ने नि‘स्वार्थ भावना से मेरा ध्यान रखा और मुझे पूर्णतः स्वस्थ किया।

झाबुआ जिला, मप्र और देष कोरोना से जंग में निष्चित ही जीत हासिल करेगा
बाड़कुआं कोविड सेंटर में रहने के दौरान उन्हें वहां सभी प्रकार की सुविधाएं मिली। रहने के लिए अलग से कमरा और समय-समय पर भोजन एवं मनोरंजन के भी सभी साधन रहे। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ने पूरी देखरेख एवं समय पर उपचार किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के रितेश त्रिवेदी का विशेष सहयोग रहा। अंत में नीता ने कहा कि निष्चित ही हमारा झाबुआ जिला, मप्र सहित देष कोरोना की इस महाजंग में फतह हासिल करेगा। साथ ही लोगों से अपील की कि सोष्यल मीडिया के माध्यम से कोरोना को लेकर किसी प्रकार की गलत जानकारी या अफवाहें ना फैलाई जाए।

हिन्दी दिवस पर डॉ रामशंकर चंचल ने दी हिन्दी साहित्य को अपनी पांच कृतिया, समाज का नइे दिशा देने वाली हे पांचांे कृतियां

झबुआ । म प्र । जिले के प्रख्यात साहित्कार डॉ रामशंकर चंचल ने हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर गुड मॉर्निंग क्लब के पदाधिकारियों से अपनी पांच ताजा कृतियो का विमोचन कालेज ग्राउंड में कराया । विमोचन में वरिष्ठ दयाराम पटेल ,महेन्द्र शर्मा मनोहर मोदी,योगेन्द्र चैहान,महेश शाह,सुशील शिशोदिया राजवीर चैधरी,दिनेश पांडया सहज ,सीताराम डामोर,कांतिलाल भूरिया,पर्वत राठौर, रामसिंग मचार,मानसिंग बामनिया ,दिनेश बधेल नरेंद्र गुप्ता ,रामसिंग सोलंकी,राजेश भावसार कमलेश शर्मा ,मुकेश नीमा, दिलप बैरागी थे। डाॅ चंचल कि ताजा कृतियों में कल्लू की प्रतिज्ञा ,सरस्वती सुमन,विचार ,आदमी ,दो कहानी पांच उपन्यास आदी है ।  अपनी कृतियों का परिचय देते डॉ रामशंकर चंचल ने कहा कि कल्लू की प्रतिज्ञा नशा मुक्ति पर केन्दित खण्ड काव्य है जो कि मार्मिक और प्रभावशाली है और समाज को सही दिशा देने के लिए प्रेरित करता है। कृति आदमी में आपकी अनेकानेक नई कविताओ का समावेश है जो अपने समय के हालातों से परिचय करती है वही हमे सोचने को विवश करती है। कृति विचार में डॉ चंचल के अभी तक के विभिन्न प्रेरक विषयोँ पर लिखे आलेखों का समावेश है जो प्ररित करने के साथ सोचने को विवश करते है। कृति सरस्वती सुमन में डॉ चंचल के पांच सालों की विभिन्न उपलब्धियों और  विभिन्न कार्यक्रमो के समाचारों की विभिन्न प्रत्र पत्रिकाओ व समाचार पत्र मे प्रकाशित समाचार कतरन है। वही कृति दो कहानी पांच उपन्यास में दो कहानी और पांच लधु उपन्यास है सभी समाज के विभिन्न समस्याओं और समाधान को सामने रखते समाज की सही दिशा देने का ज्ञान देते है। विमोचन करते क्लब के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि हमे गर्व है कि देश के प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा पांच कृतियों का हमारे क्लब के माध्यम से विमोचन हुआ यह हमारे लिये अस्मर्णीय सुखद यादगार पल है।क्लब के साहित्य सचिव दिनेश पंडया सहज ने कहा कि डॉ चंचल एक ऐसी  शख्सियत हैं जो देश  ही नही विदेश में  झाबुआ का नाम रोशन किये है हमे डॉ चंचल व उनके साहित्य पर गर्व है।

सबके आवास का सपना हो रहा साकार गृह प्रवेश कार्यक्रम
झाबुआ जिले में कोरोना काल में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 3932 आवास पूर्ण हुए
झाबुआ। सबके आवास का सपना हो रहा साकार गृह प्रवेश कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की गरिमा मय् उपस्थिति में शनिवार को आॅनलाईन कार्यक्रम आयोजित हुआ। झाबुआ जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत कोरोना काल में पूर्ण हुए आवासों का डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 3932 पूर्ण हुए है। जिले के प्रशिक्षित राज मिस्त्री जिसमें महिला 113 एवं पुरूष 101 इस तरह कुल 214 पाचवे चरण में प्रशिक्षित किया गया। जिले में 27 अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का अभियान भी आरंभ किया गया है। जिले के समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। गृह प्रेवश के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन किया गया उपस्थित लोग द्वारा मास्क का प्रयोग किया गया, तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर स्थल पर सेनेटाईजर का उपयोग किया गया। जिले के त्रि-स्तरीय पंचायतों के सभी अधिकारी, कर्मचारियों, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं पटवारी आदि को इस कार्यक्रम से जोडा गया। जिले के सभी जिला पंचायत, जनपद पंचायत, कार्यालय तथा समृद्ध पर्यावास से जुडें विभागों को इस कार्यक्रम से कनेक्ट किया गया।

नगर में पानी की निकाशी के लिये नाले के निर्माण का प्रस्ताव तत्काल तैयार कराएं-श्री सिंह
आवारा पशुओं के पकड़ने का विशेष अभियान चलाएं
jhabua news
झाबुआ, 13 सितम्बर 2020। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने शनिवार को थांदला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री जे.एस.बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। श्री सिंह ने अनुभाग थांदला में जमीन के अविवादित नामांतरण और बंटवारा के लम्बित प्रकरणों की सघन समीक्षा की और निर्देश दिये हैं कि लम्बित प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण करें। श्री सिंह ने खाद्यान्न पर्ची में आधार सीडिंग के कार्य की प्रगति की समीक्षा की और 81 प्रतिशत ही प्रगति पाई जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये हैं कि आधार सीडिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। इसमें कोताही न बरती जावे। श्री सिंह ने बैठक के पूर्व नगर का भ्रमण किया। इसके बाद अष्टभंजन मंदिर के दर्शन किये। इस अवसर पर नागरिकों ने नगर में पानी निकाशी की व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र में पानी भर जाने की शिकायत की और पानी निकाशी की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये हैं कि नगर में पानी निकाशी के लिये नाले का निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार किया जावे। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकरी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने पर शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय पर रहें। इसके लिये सुनिश्चित करें। बिना अनुमति के कोई भी कर्मचारी अधिकारी मुख्यालय से बाहर नहीं जाए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। श्री सिंह ने फुटपाथ योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराने के लिये बैंकों को प्रकरण भेजे जाए। इस योजना के तहत हितग्राहियों का 10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान है। उन्होंने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये हैं कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाए। अनुभाग क्षेत्र में आम जनता को जागरूक किया जाए। मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावे। बिना मास्क पाए जाने पर अर्थ दण्ड से दण्डित किया जावे। दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन न कराने पर उन्हंे भी अर्थ दण्ड से दण्डित किया जावे। जहां से भी कोरोना पाॅजीटिव व्यक्तियों की सूचना मिलने पर उस मकान व जगह को कन्टेंमेंट एरिया तत्काल बनाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने नगर में आवारा पशुओं के घूमते हुए पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित करें की नगर में आवारा पशुओं को पकडने का अभियान चलाए और इन आवारा पशुओं को पकडकर काजी हाउस तथा गौशाला में रखा जावे। जिससे आवागम तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी। उन्होंने इसके पश्चात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया और कार्यालय भवन की रंगाई-पुताई तथा मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं: