सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 सितंबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितम्बर

कोरोना से जंग जीते राहुल ने किया प्लाज्मा दान

sehore news
सीहोर। जिला चिकित्सालय के लेब टेक्नीशियन राहुल विश्वकर्मा ने रविवार को चिरायु अस्पताल भोपाल पहुंचकर कोरोनो मरीजों की आवश्यकता को  ध्यान में रखते हुए प्लाज्मा डोनेट किया। लेब टेक्नीशियन विश्वकर्मा एक्स में कोरोना पॉजिटिव रहे है अगस्त के प्रथम सप्ताह में कोरोना को हराकर वह कोविड केयर सेंटर सीहोर से घर लौटे है।  जिला अस्पताल में सेम्पल लेने वाले कोरोना वाररियर विश्वकर्मा ने अपनी बॉडी को एन्टी कोरोना बनाया वहीं 28 दिनों के उपरांत प्लाज्मा दान देने को भी तत्तपर है। चिरायु अस्पताल भोपाल में अब कोरोना योद्धा राहुल विश्वकर्मा के प्लाज्मा डोनेट से कई कोरोना मरीजों का  उपचार डॉक्टरों के द्वारा किया जाएगा।



घ्रणा को केवल प्रेम के द्वारा हीं समाप्त किया जा सकता हैं- पु.भंते मोक्ख रतन  
रविदास मंदिर डॉ अम्बेडकर नगर मेें धम्म देसना कायक्रम आयोजित
sehore news
सीहोर। धम्म का आचरण करने से सारी बुराईयां दूर हो जाती है। बुद्धीमान बनो न्याय संगत आचरण  करो,बुरी संगत से दूर रहो, बुद्ध धम्मदेसना उपासक उपासिकाओं को यही संदेश देती है उक्त विचार रविवार को संत  रविदास मंदिर डॉ अम्बेडकर नगर मेें आयोजित धम्म देसना कायक्रम के दौरान बोद्ध धर्म प्रचारक पूज्य भंते मोक्ख रतन ने व्यक्त किए। उन्होने कहा  कि डॉ  बाबा  साहब  अम्बेडकर जन्म से लेकर मरने  तक अपमान का घूट पीते रहे। यही कारण है की डॉ अम्बेडकर के महा परिनिर्वाण स्थल चेत्य भूमि दादर मुम्बई महाराष्ट्र में 6 दिसंबर 1956 को 9 लाख लोगों ने बुद्ध धर्म को अपनाया था। बोद्ध धर्म से जुड़े महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलने की शिक्षा देते हुए भंंते ने कहा की कबीरदास जी कहते थे कि पत्थर पूजने से भगवान मिलते है तो  में पहाड़ का पूजन करू, जिस से तो वह पत्थर की चक्की भली जो  मेहनत करने से सब को रोटी देती है।  इसी प्रकार संत शिरोमणी रविदास महाराज कहते  है कि चाहूं एैसा राज जहा  मिले  सभी को अन्न.छोट बड़े  सब  बसें  रविदास रहे प्रसन्न, इस लिए सभी को बुद्धीमान बनना  चाहिए न्याय संगत आचरण करना चाहिए  बुराई से  बुराई कभी खत्म  नहीं होती है। घ्रणा को  केवल प्रेम के द्वारा हीं समास्त किया जा सकता है।  धम्मदेसना  कार्यक्रम  में नरेंद्र  खंंगराले,  आरती खंगराले, अनौखी वर्मा, श्यामलाल महोबिया, मनोहर मंगरोलिया, धन्नालाल परचौले, गुमान सिंह जाटव,  हरिसिंह पूरविया, ब्रिजेश मंगरोलिया,  शौभाराम    अहिरवार,  मोहन ठेकेदार, मुन्नालाल निरंजन, घनश्याम  जाटव, रतन सिंह दीवान,धनराज  थरेले,राजू  आर्य अनिल मंगरोलिया, राजेश  मंगरोलिया  आदि उपासक  उपासिकाएं  और गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहे।

अंडर ब्रिज में भरे पानी में बैठकर यूका ने किया प्रदर्शन 16 श्राद्ध में जिम्मेदारों का किया तर्पण 

sehore news
सीहोर/भोपाल नाका से  साइलो सड़क मंडी एवं सेकड़ो ग्रामों को नगर से जोड़ने वाली नगर की मुख्य सड़को में से एक है । इस सड़क पर बने मुरली अंडर ब्रिज आमजन की परेशानी का कारण बना हुआ है। साल भर में 6 माह तक इस अंडर ब्रिज में 2-2,3-3 फिट पानी भरा रहता है, अंडर ब्रिज में पानी के अंदर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो राहगीरों को दिखाई नहीं देते है। अंडर ब्रिज में कई दोपहिया वाहन चालक रोज गिर जाते हैं, कई महिलाएं गिरकर घायल हो गई है, तो  कई सारे लोगों के मोबाइल एवं अन्य कीमती सामान पानी में गिर गए हैं , जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है। स्कूटी साइकिल चालक बच्चियों को अंडर ब्रिज में से निकलने में खूब मशक्कत करनी पड़ती है। जानकारी देते हुए युका प्रवक्ता प्रिंस यादव ने बताया कि यह स्थिति रेल विभाग सहित सरकार के जिम्मेदार नुमाइंदों को दिखाई नहीं देती है। इस समस्या के समाधान के लिए जिला युवक कांग्रेस में युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती नेतृत्व प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदर्शन करते हुए युवक कांग्रेस ने 16 श्राद्ध पर्व को देखते हुए इस समस्या के लिए जिम्मेदारों और रेलवे के अधिकारियों का फूलों एवं पूजन सामग्री से विधिवत तर्पण किया और यह अंडरब्रिज का अपनी अवस्था के कारण  मुरली कुंड नामांकरण कर दिया। युका जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती का कहना है कि यदि इस समस्या का स्थाई समाधान जनहित में नहीं किया जाता है तो आगे भी उग्र आंदोलन यूका द्वारा जिम्मेदारों और सरकार को जगाने के लिए किया जाएगा।  हमने एवं शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं ने इस समस्या की ओर कई बार रेलवे का ध्यान आकर्षित कराएं लेकिन जिम्मेदारों का इस और उदासीन रवैया समझ से परे है। इस अवसर पर युवा नेता विवेक राठौर, मो० शाकिर, उमेश रोहित,विनीत दुबे, आफताब सिद्दीकी,  ब्रजेश पाटीदार, माखन परमार, एनएसयूआई अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर,सुमित नारे,प्रिंस यादव, दीपक सिसोदिया, राहुल गोस्वामी,प्रशांत भेरवे,यश यादव, शुभम लक्की सक्सेना, अनुभव सेन, हरिओम सिसोदिया, सूर्यांश यादव, विवेक परिहार,ओसाफ पठान, रितिक महोबिया, विकास विश्वकर्मा, अनिल शर्मा,सुयश प्रताप सिंह रितिक विश्वकर्मा, संतोष मालवीय, ,हरिओम सिसोदिया, सूर्यांश जादौन,सोनू विश्वकर्मा, सूर्यांश यादव, विवेक परिहार,ओसाफ पठान, रितिक महोबिया, विकास विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, सुयश प्रताप सिंह, संतोष मालवीय, अनुभव सेन, आफताब आलम ,विवेक परिहार,ओसाफ पठान, रितिक महोबिया,विकास विश्वकर्मा,अनिल शर्मा, सुयश प्रताप सिंह, रितिक विश्वकर्मा दीपक सोनकरआदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोविड-19 से सुरक्षा के साथ श्रमोदय विद्यायल में प्रवेश परीक्षा शीघ्र आयोजित करने के निर्देश
पंजीयन से वंचित निर्माण श्रमिकों के लिए 3 माह का विशेष अभियान चलाया जायेगा-श्रम मंत्री
श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल और श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2020 के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री श्री सिंह ने श्रमोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए श्रमोदय विद्यालय भोपाल को प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के साथ परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाये और पंजीयन से वंचित निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के लिए 2 अक्टूबर, 2020 से 3 माह का विशेष अभियान चलाया जाये। मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पंजीयन प्रक्रिया को सुगम तथा पारदर्शी बनाया जाये, जिससे श्रमिक आसानी से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकें। श्रम विभाग के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव ने बताया कि प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर श्रमोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 के लिए मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से प्रवेश परीक्षा आयोजित कर भोपाल में 927, इंदौर में 807, जबलपुर 611 एवं ग्वालियर में 815 श्रमिकों के छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया था, बैठक में निर्णय लिया गया है कि श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल द्वारा श्रमोदय परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। 

युनिक आईडी दिखाने पर दिव्यांग व्यक्तियों को बसों में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी

परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के जिले के सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश के राजपत्र में 24 नवम्बर 2016 को किये गये प्रावधान के तहत समस्त प्रक्रम बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, यदि वे सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हैं। परिवहन आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि दिव्यांगजनों द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी युनिक आईडी (युडीआईडी) के तहत जारी किये गये परिचय-पत्र दिखाये जाने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाये। यह जानकारी सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक श्री सीएल पंथारी द्वारा दी गई।    

50 हेक्टेयर में बोई जाने वाली फसलों का भी होगा बीमा, वनग्रामों और छोटे किसानों को लाभान्वित करने दिये निर्देश

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से वनग्रामों के किसानों के साथ अन्य छोटे और सीमांत किसानों को लाभान्वित करने के लिये सरकार महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि बीमा योजना में प्रावधानित पटवारी हल्का स्तर पर 100 हेक्टेयर की बुआई क्षमता को घटाकर 50 हेक्टेयर करने के निर्देश दिये हैं।  मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित किसानों को राहत देने के लिये सभी आवश्यक उपाय और प्रावधान कर रही है। प्रदेश में गरीबों और किसानों को लाभ पहुँचाने के लिये सीहोर और हरदा जिले के वन ग्रामों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल कराया गया है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि छोटे किसानों के हित में अब एक और प्रभावी पहल की जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये पटवारी हल्का स्तर पर 100 हेक्टेयर बुआई क्षमता को घटाकर 50 हेक्टेयर करने के लिये कृषि विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा है कि इससे छोटे, मझौले और गरीब किसानों को अधिकतम राहत पहुँचाई जा सकेगी। मंत्री श्री पटेल ने रबी वर्ष 2020-21 तथा आगामी समस्त फसलों को बीमा योजना में लाने के लिये सभी आवश्यक पुख्ता कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, जिससे कि प्रदेश के अधिकतम किसान लाभान्वित हो सकें।   

नियमित विद्यार्थियों की प्रवेश तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ी

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संबद्धता प्राप्त संस्थाओं में नियमित विद्यार्थियों के प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में 12 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश पारित किये गये थे। बाद में उच्च न्यायालय द्वारा 27 अगस्त को पारित आदेश के अनुक्रम में मंडल द्वारा नियमित विद्यार्थियों की प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गई है।     

44 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 386 है

sehore news
मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर  सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 44 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच पॉजीटिव आई जो  बड़ा बाजार, नेहरु कॉलोनी, गांधी रोड़, चाण्क्यपुरी, साई सेंटर, कुलकुला माता मंदिर, बडियाखेड़ी, दीवानबाग के निवासी हैं। आष्टा विकासखंड से 16 व्यक्तियों की जांच पॉजीटिव आई है जो नजरगंज बीओआई शाखा, भगवानपुरा, टॉकजि रोड़, वार्ड नंबर 15, 16, सेल कंपनी मेहतवाड़ा, हरनावदा, दलपतपुरा, मुकुंद, बुधवारा, दोराबाद, निजामुद्दीन मोहल्ला के निवासी हैं। बुदनी के बकतरा एवं रेहटी से 1-1 व्यक्तियों की  रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। नसरुल्लागंज अन्तर्गत 4 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जो रीठवाड, नीलकंठ, बोरखेड़ा, नंदगांव के निवासी हैं। श्यामपुर अन्तर्गत ग्राम भटौनी के 10 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में कुल एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 388 है। आज 19 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल रिकवर/डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 637 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की संख्या 23 हो गई है। आज 180 व्‍यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें सीहोर शहरी क्षेत्र से आज 26 सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। श्यामपुर के 23, आष्टा से 6, नसरूल्लागंज के 45, बुदनी के 44 इछावर के 36 सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए हैं। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक  कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1046 है जिसमें से 23 की मृत्यु हो चुकी है 637 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 386 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।  आज कुल 180 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 17876 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 15744 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 599 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1021 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 65 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 313 है जिनमें से 92 एक्टिव एवं 221 इनेक्टिव एरिया हैं। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काॅल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्ष मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: