पूर्णियां : कोविंड 19 एवं सम्पूर्ण टीकाकरण पर जीविका दीदीयो का प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 सितंबर 2020

पूर्णियां : कोविंड 19 एवं सम्पूर्ण टीकाकरण पर जीविका दीदीयो का प्रशिक्षण

jivika-didi-training-purnia
पूर्णियां : जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज अररिया एवं युनिसेफ बिहार , ए आई एच व बी भी एच ए पटना के संयुक्त तत्वावधान में 30 जीविका सीएम दीदियों (समुदायिक उत्पेरको)का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एफ टी आई सी ,सागर सी एल एफ अमौर में आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहली कड़ी में सभी सीएम दिदी एवं संबंधित पदाधिकारियों का परिचय हुआ।कार्यक्रम मेंं उपस्थित पदाधिकारियो ने नियमित टीकाकरण एवं कोविड 19 को लेकर सरकार के द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपील करते हुए जनमानस को जागरूक किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समाजिक दुरी का खास ख्याल रखा गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज से जुड़े ब्लॉक को ओडिनेटर जितेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी सीएम दिदियो को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस तथा संम्पूर्ण टीकाकरण के बारे मे बताया। साथ ही उन्होंने टीबी,हेपेटाइटिस बी,निमोनिया,खसरा रूबेला,पोलियो,जेई,पैन्टा,एम आर इत्यादि बिमारियों से लड़ने वालें टीके और टीके से होने वाले फायदों के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी दिया। कार्यक्रम में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार, सीसी रजनीश कुमार, एवं संदीप कुमार ने भी  प्रशिक्षण देते हुए कोरोना वायरस एवं संम्पूर्ण टीकाकरण पर चर्चा किया एवं जनमानस को जागरूक किया।

कोई टिप्पणी नहीं: