मधुबनी : प्रेस से हुए दुर्व्यवहार की भाकपा ने निंदा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 5 सितंबर 2020

मधुबनी : प्रेस से हुए दुर्व्यवहार की भाकपा ने निंदा की

mithilesh-jha-condemn
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) सीपीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि बिस्फी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अहमर अब्दाली द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया कर्मियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार उनके लालफीताशाही एवं अराजक सोच को दर्शाता है । सीपीआई प्रेस की स्वायत्तता एवं अभिव्यक्ति की आजादी की की लड़ाई लड़ती रही है । आम लोगो के आवाज को प्रखंड प्रशासन द्वारा दबाया जा रहा है । सभी 28 पंचायतों में पदाधिकारियों  कर्मियों एवं बिचौलियों के सह पर व्यापक पैमाने पर भ्रस्टाचार है । गरीबों से नजायज वसूली किया जा रहा है । बाल विकास परियोजना सहित कईओं योजनाओं में पारदर्शिता  का घोर अभाव है । 



बाढ़ के समय भी बैठक की खानापूर्ति कर पीड़ितों के साथ भेदभाव किया जा रहा है । राहत एवं अन्य सुविधाओं के वितरण के नाम पर भी लोगो में बहुत आक्रोश है ।   प्रखंड विकास पदाधिकारी बिस्फी के इस रवैया का सीपीआई घोर निंदा करती है । साथ ही अनुरोध करती है कि आगे प्रेस कर्मियों को सम्मान मिले ताकि सही जानकारी एवं आवाम के हक के आवाज को उठाया जा सके ।

कोई टिप्पणी नहीं: