प्लाज्मा दान है जीवन दान : हेमन्त सोरेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

प्लाज्मा दान है जीवन दान : हेमन्त सोरेन

plazma-donation-great-hemnat-soren
रांची, 01 सितंबर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कोरोना को मात देने वाले लोगों से प्लाज्मा दान की करने की अपील करते हुए कहा कि प्लाज्मा दान जरूरतमंदों के लिए जीवन दान के समान है। श्री सोरेन ने मंगलवार को प्लाज्मा दान करने वाली डॉ. स्मृति को धन्यवाद देते हुए कहा, “कोरोना के इस विकट संक्रमण काल में वारियर और सेवियर की भूमिका डॉ. स्मृति ने निभाई है। प्लाज्मा दान, महत्वपूर्ण दान है, जीवन दान है। कोरोना पर विजय पाने वाले लोगों से मेरी अपील है कि प्लाज्मा डोनेट करें, कोरोना संक्रमण से लड़ने में साथ दें।” इससे पूर्व मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि कोरोना संक्रमण काल में डॉ. स्मृति चिकित्सक होने का फर्ज बखूबी अदा कर रही थीं, फिर वे खुद संक्रमित हो गई। हिम्मत नहीं हारी और कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुईं। डॉ. स्मृति ने दूसरे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: