रांची, 01 सितंबर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कोरोना को मात देने वाले लोगों से प्लाज्मा दान की करने की अपील करते हुए कहा कि प्लाज्मा दान जरूरतमंदों के लिए जीवन दान के समान है। श्री सोरेन ने मंगलवार को प्लाज्मा दान करने वाली डॉ. स्मृति को धन्यवाद देते हुए कहा, “कोरोना के इस विकट संक्रमण काल में वारियर और सेवियर की भूमिका डॉ. स्मृति ने निभाई है। प्लाज्मा दान, महत्वपूर्ण दान है, जीवन दान है। कोरोना पर विजय पाने वाले लोगों से मेरी अपील है कि प्लाज्मा डोनेट करें, कोरोना संक्रमण से लड़ने में साथ दें।” इससे पूर्व मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि कोरोना संक्रमण काल में डॉ. स्मृति चिकित्सक होने का फर्ज बखूबी अदा कर रही थीं, फिर वे खुद संक्रमित हो गई। हिम्मत नहीं हारी और कोरोना से जंग जीतकर ठीक हुईं। डॉ. स्मृति ने दूसरे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान किया।
मंगलवार, 1 सितंबर 2020
प्लाज्मा दान है जीवन दान : हेमन्त सोरेन
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें