रविदास मंदिर नहीं तोड़ा गया : पुलिस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

रविदास मंदिर नहीं तोड़ा गया : पुलिस

ravidas-temple-not-demolish
देहरादून, एक सितंबर, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदाई कृष्णाराज ने मंगलवार को जिले में चल रही अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत संत कवि रविदास का मंदिर तोड़े जाने की खबरों का खंडन किया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हरिद्वार जिले के पथरी क्षेत्र के बादशाहपुर गांव में स्थित उक्त मदिर को नहीं ढहाया गया है।’’ हालांकि, जिला प्रशासन ने मंदिर के अधिकारियों को एक नोटिस दिया है जिसमें उनसे मंदिर को अन्यत्र शिफ्ट करने को कहा गया है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को दिन में हरिद्वार जिले में अतिक्रमण रोधी अभियान के नाम पर मंदिर को ढहाए जाने की कथित खबरों का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की निंदा की थी और मांग की थी कि प्रशासन को गुरु रविदास के अनुयायियों से बात करके इस संबंध में कोई रास्ता निकालना चाहिए। भक्ति आंदोलन से जुडे संत कवि रविदास के अनुयायियों में बडी तादाद दलितों की भी है। लक्सर के विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मंदिर को ढहाने के लिए एक टीम मौके पर गयी थी लेकिन संत रविदास के अनुयायियों के भारी विरोध के कारण वह ऐसा नहीं कर पायी। गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार जिला प्रशासन ने मंदिर की प्रबंध समिति को मंदिर कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए चार दिन का समय दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: