सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 सितंबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 सितम्बर

अतिथि शिक्षकों ने काली पटटी बांध कर किया प्रदर्शन सीएम के नाम ज्ञापन,चुनाव से पहले हो भविष्य सुरखित

sehore news
सीहोर। अतिथि शिक्षकों के हित में उपचुनाव से पहले नीति बनवाकर भविष्य सुरक्षित करने की मांग को लेकर शनिवार को टाउन हाल के पास अतिथि शिक्षिकों ने काली पटटी बाजू पर बांधकर प्रदर्शन किया। अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन दिया। शासकीय विद्यालयों में लगभग सत्तर हजार अतिथि शिक्षक बहुत ही अल्प मानदेय पर विगत तेरह वर्षो से सेवाएं दे रहे हैं। जिनको जुलाई अगस्त में सेवा में लेकर कभी भी सेवा से पृथक कर दिया जाता है । वर्ष भर सेवा करने के बाद भी अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं है । असुरक्षित भविष्य और आर्थिक तंगी की वजह से पचास से अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं । अतिथि शिक्षक लम्बे समय से मुख्यमंत्री से नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने की मांग कर रहे है। अनुभवी अतिथि शिक्षकों के लिए वरिष्ठता के आधार पर गुरुजियों की तरह नियुक्ति व नियमितीकरण किए जाने, अतिथि शिक्षकों को कार्य वरिष्ठता के आधार पर पुन: काम पर नियमितीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाने वर्तमान में कार्यरत व काम से बाहर कर दिए गये अतिथि शिक्षकों का वापस लेने। अनुभव के अंक प्रति सत्र या प्रति सत्र के समान उचित कार्य दिवस आधार पर वरिष्ठता का क्रम बनाते हुए रोजगार दिया जाए। अतिथि शिक्षकों की मांग की अनदेखा किया जाता रहा है। अतिथि शिक्षकें की सभी मागों पूरी जाए। ाल तक आयु का बंधन नहीं मानते ह सतत् सेवा में बनाए रखा जाये । ज्ञापन देने वालों में अनवर अहमद कुरेशी, कमलेश कटारे, लखन राठौर, सुनील वर्मा, गेंदालाल केसरिया, देवेंद्र शाक्य, मुकुल, आनंद राठौर, रामस्वरूप गुर्जर, राहुल व्यास, बलवीर सिंह सिसोदिया, पर्वत सिंह चंद्रवंशी, मनोहर वर्मा, अमृत सिंह, जगदीश बारेला, सुरेश बामणिया अतिथि शिक्षक आदि शामिल रहे। 



आजाद अध्यापकों ने कलेक्ट्रेट में की जमकर नारेबाजी मुख्यमंत्री के नाम दिया दस मांगों को लेकर ज्ञापन

sehore news
सीहोर। आजाद अध्यापकों ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कर जमकर नारेबाजी की। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जिलाध्यक्ष शिव नारायण गौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम दस सूत्रीय मागों को पूरा करने के लिए डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन दिया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के आव्हान पर मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर दिया गया। जिलाध्यक्ष श्री गौर ने बताया की प्राथमिक शिक्षक माध्यनिक शिक्ष  उच्च मा.शिक्षकों को अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू कनहीं की गई है। शेष शिक्षको के ट्रेजरी कोड शोध जारी नहीं किए गए है। शिक्षक संवर्ग की छटवे वेतनमान की मांंग लम्बिल बनी हुई है।  एक वर्ष की एरियर्स राशि आज तक जमा नहीं की गई है । शिक्षक संवर्ग का मासिक वेतन एक से पाँच के बाद दिया जा रहा है। अनुकंपा नियुक्ति के नियमों को शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणो का शीघ्र निराकरण नहीं किया जा रहा है। गुरूजी से संविदा वर्ग 03 ,सहायक अध्यापक प्राथमिक शिक्षक बनने वाले गुरूजी संवर्ग को भी शिक्षाकर्मी वर्ग 3 की भाती पदोन्नति नहीं दी जा रहीं है। प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षको का विभाग के नियमानुसार प्रोन्नति वेतनमान के आदेश अबतक नहीं दिए गए है आदि मागे शामिल है। ज्ञापन देते समय लखन मालवीय सम्भागीय उपाध्यक्ष, डीपी वर्मा संभाग महासचिव, मुकेश सेन संभाग संगठन मंत्री, योगिता लोधी संभागीय महिला महासचिव जितेन्द्र सगवालिया जिला उपाध्यक्ष, विनोद गुप्ता, राजा भाई, अय्यूब खा,विजय सिंह जयसवाल, जीवन प्रजापति, ओमकार सर ,अब्दुल रजाक,दमयन्ती मेडम, तिलकराम वर्मा,रचना वर्मा,  रूपसिह डाबरे, मनोज वमाज़्,रविन्द्र वर्मा, राम वमाज़्,मुकेश वर्मा, जितेन्द्र नागर,धर्मेन्द्र विश्वकर्मा,  विनोद खाती, खुशीलाल बारेला,संतोष वर्मा,अनिल देवलिया,कपिल विसोपिया सभी आजाद अध्यापक शिक्षक शामिल रहे।

48 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 248 है
01 संक्रमित व्यक्ति की भोपाल में उपचार के दौरान मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई,  जिले में संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 21 हुई
sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 48 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 25 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पॉजीटिव व्यक्तियों में आराकश मोहल्ला, वैशाली नगर, देवनगर, इंदिरा नगर, गंज, कोतवाली चौराहा, स्वदेश नगर, गंगा आश्रम, अवधपुरी, बढ़ियाखेडी, गंगा आश्रम,चरखा लाईन के निवासी शामिल है। आष्टा विकासखण्ड से 9 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसमें से मैना, वार्ड नंबर 15 आष्टा, जताखेड़ा, अलीपुर, इंदिरा कालोनी, जावर के निवासी शामिल है। बुदनी विकासखण्ड से 08 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है जिसमें रेहटी व स्थानीय बुदनी के वार्ड नंबर 07, वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 08 के व्यक्ति शामिल है। श्यामपुर विकासखण्ड के खेड़ली एवं मुस्करा से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। नसरूल्लागंज अंतर्गत ऋषीनगर एवं लाड़कुई से 1-1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। कोविड केयर सेंटर से 12 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है जिसमें आष्टा के 07, श्यामपुर 1, बुदनी 2,सीहोर शहरी क्षेत्र से 1, नसरूल्लागंज से 1 व्यक्ति शामिल है। वहीं भोपाल में उपचार करा रहे व्यक्ति भी रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए जिनकी संख्या 12 है। इस तरह आज कुल 24 व्यक्ति रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 525 हो गई है। कोरोना पॉजीटिव एक व्यक्ति की उपचार के दौरान भोपाल में मृत्यु की  सूचना प्राप्त हुई है। आष्टा के बनपुरिया निवासी एक व्यक्ति को गंभीर बीमारी के उपचार हेतु भोपाल में भर्ती किया गया था जहां उसका कोरोना सैम्पल 21 अगस्त को पॉजीटिव आया था। उपचार के दौरान गत दिनों उसकी मृत्यु हो गई जिले में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की संख्या 21 हो गई है। आज 498 यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज  73 सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। श्यामपुर के 118 , आष्टा से 92, नसरूल्लागंज के 95, बुदनी के 72 इछावर के 48  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।  जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 794 है जिसमें से 21 की मृत्यु हो चुकी है 525 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 248 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।  आज कुल 498 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 15028 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 11908 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 312 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 2266 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 60 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 249 है जिनमें से 83 एक्टिव एवं 166 इनेक्टिव एरिया हैं। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर.7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है 104  नंबर पर ई.परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई.संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562.226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

नए हितग्राहियों को नवीन पात्रता पर्ची  का वितरण कार्यक्रम 7 सितंबर को

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत खाद्यान्न सुरक्षा के लिए जिले में 73062 नवीन हितगग्राहियों को योजना में जोड़ा गया है। जिन्हें नवीन पात्रता पर्ची जारी की गई है। इन हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकानों से सितंबर माह 2020 से ही पात्रता अनुसार परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो खाद्यन्न 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरक्त नबंवर माह तक समस्त परिवारों को 5 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न एवं 1 किलो दाल नि:शुल्क प्रदान की जाएगी तथा प्रति परिवार को 1 किलो नमक एवं 1.5 केरोसीन तेल भी प्रदान किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय सीहोर में नवीन पात्र परिवारों को लाभांवित करने के लिए 7 सितंबर को स्थानीय नगरपालिका टाउनहाल में प्रात: 11 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सीहोर श्री सुदेश राय तथा अध्यक्षता इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, विषेश अतिथि आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष सीहोर श्रीमती अमिता अरोरा की उपस्थित में होगा। 

27 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी  मृतक के नाम से इछावर तहसील में कोई भूमि नहीं

अनुविभागीय अधिकारी इछावर श्री ब्रजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 5 सितंबर को ग्राम यारनगर, इछावर में 27 वर्षीय सुरेंद्र पिता लखनलाल द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगा कर आत्महत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई है। मृतक सुरेन्द्र नटबोल्ट (अनब्रेको) फैक्ट्री खोकरीकलां सीहोर में काम करता था। मृतक के नाम से इछावर तहसील में कोई भूमि नहीं है।    

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित 

जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास इछावर तहसील के ग्राम आमलारामजीपुरा को प्रहलाद सिंह के खेत को चारों और से बंद किया गया। ग्राम ढाबला माता को भेरुसिंह के मकान से रामप्रसाद के मकान तक, ग्राम दिवड़िया को लखन वर्मा के मकान से कैलाश सुतार के मकान तक, एक अन्य स्थान को दिवड़िया के जाने वाले स्थान पर मांगीलाल के मकान से दिलीप सोनी के मकान तक, ग्राम धाईखेड़ा को लखन चौकीदार के मकान से अनिल खाती के मकान तक, ग्राम फांगिया को ललता बाई के मकान से देवीसिंह के खेत तक, ग्राम बिजिशनगर को चंपालाल के मकान से मानसिंह के मकान तक, वहीं एक अन्य स्थान हरीश के मकान से विमलेश के मकान तक, तीसरे स्थान को मस्जिद जाने वाले पर मनोहर के मकान से स्कूल तक, ग्राम भांउखेड़ी को अमलाहा रोड़ पर रघुनंदन के मकान से मोहन के मकान तक, ग्राम झालपीपली को आंगनवाड़ी रास्ते से छगनलाल के खेत ड, सीहोर के वार्ड नंबर 19 नेहरु कॉलोनी हरिजन मोहल्ला को पूर्व में दिनेश भैरवे का मकान, पश्चिम में अनुप के मकान से बिजली के खंबे तक तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।



अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ हवा एवं नीला आकाश पर दिया गया प्रशिक्षण, 7 सिंतबर को मनाया जाएगा दिवस 

sehore news
राष्ट्रीय जलवायु एवं मानव स्वास्थ्य कार्यकम के अंतर्गत प्रथम अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ हवा एवं नीला आकाश दिवस का आयोजन 7 सितंबर को किया जाएगा। इस संबंध में जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय जलवायु एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ.टीआर उईके द्वारा स्वच्छ हवा दिवस के अवसर पर प्रशिक्षण दिया गया। जिले के समस्त विकासखण्ड में जूम एप मीटिंग द्वारा समस्त बीईई, बीसीएम, आंगनवाडी सुपरवाईजर्स महिला एवं बाल विकास विभाग, एएनएम, आंगनवाडी कार्यक्रर्ता तथा आशा को प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी गई। 7 सितंबर 2020 को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ हवा एवं नीला आकाष दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि उक्त प्रशिक्षण में बताया गया कि हवा को प्रदूषण से कैसे मुक्त रखें जिससे प्रदूषित हवा से होने वाली बीमारियो से बचा जा सके।  घर के बाहर धुंआ धूल को रोकना, मोटर साईकिल वाहनों से निकलने वाला धुआं, फैक्ट्रियों से निकलने वाला प्रदूषित धुंआ, कचरा जलाने पर होने वाला धुआं एवं अन्य जलने वाली वस्तु और घर के अंदर चुल्हे में लकडी जलाने पर होने वाले धुआं के नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित किया गया। राज्य स्तर से यह प्रशिक्षण नोडल अधिकारी जिला आरबीएसके डॉ.एमके चंदेल, जिला समन्वयक आरबीएसके श्रीमती श्रद्धा गुप्ता, डीसीएम द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

जेल में किया गया मलेरिया परीक्षण

sehore news
जिला जेल में शनिवार को जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे द्वारा बंदियों की रैपिड डायग्नोस्टिक किट से जांच की गई साथ ही लार्वीसाइड का छिड़काव किया गया। कैदियों को एवं जेल प्रशासन के कर्मचारियों को मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु उचित उपायों क जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर 285 कैदियों को मलेरिया, डेंगू था चिकनगुनिया से बचाव के लिए जानकारी प्रदान की गई तथा जागरूक किया गया। शिविर लगाकर  स्वास्य परीक्षण किया गया जिसमें 11 महिला कैदी भी शामिल थी। 04 महिला कैदियों तथा 5 पुरूष कैदियों के बुखार की जांच भी की गई। स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में जिला जेल के अधिकारी/कर्मचारी तथा मलेरिया विभाग के कर्मचारी सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती सिलोमित वसूनिया, मलेरिया निरीक्षक श्री संतोष नायर, अरविंद कुमार एवं जेल फार्मासिस्ट स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल मे आनलाईन साक्षरता शिविर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 

सर्वोच्च न्यायालय के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एंव उच्च न्यायालय के अंतर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदशन में शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के 10 वीं, 11 वी व 12 वीं के छात्र-छात्राओं के मध्य शिक्षक दिवस के अवसर पर डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्बंध में आनलाईन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्री एस.के. नागौत्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीसुद्दीन अब्बासी एंव प्राचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर श्री ठाकुर आनलाईन मोड द्वारा सम्मिलित हुए। निबंध प्रतियोगिता पश्चात् शिक्षक दिवस के अवसर पर आनलाईन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 10 वीं, 11 वीं व 12वीं के छात्र-छात्राएं आनलाईन माध्यम से सम्मिलित रहें। श्री एस.के. नागोत्रा द्वारा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात षिक्षाविद और भारतरत्न से सम्मानित डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाष डाला और कोरोना कोविड-19 प्रोटोकाल के बारे में आनलाईन माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी से अवगत कराया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्बंध में आनलाईन निबंध प्रतियोगिता में कु. सिमरन यादव 12 वीं प्रथम स्थान, प्राची तिवारी 11वीं द्वितीय स्थान व पलक परमार 10वीं तृतीय स्थान पर रहें। ऑनलाईन शिविर में प्राचार्य सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उक्त कार्यक्रम का संचालन एंव अधिकारीगणों का आभार व्यक्त कर षिविर का समापन किया गया।

मिलर्स से प्राप्त गुणवत्ता विहीन चावल प्रदाय का मामला ईओडब्ल्यू को
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए निर्देश, जांच के बाद होंगे दोषी दंडित किसी भी स्तर पर नहीं सहेंगे भ्रष्टाचार 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता विहीन चावल प्रदाय करने का मामला गंभीर है। इसकी ईओडब्ल्यू से जांच करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फरवरी माह में बालाघाट में मिलर्स से प्राप्त गुणवत्ता विहीन चावल को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बांटने के मामले में पूर्व सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह गंभीर मामला है। इसमें विभिन्न स्तर पर सांठ-गांठ की भी आशंका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस मामले की जांच में जो तथ्य उजागर होंगे, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बालाघाट और मंडला जिलों के निरीक्षण के बाद गोदामों से चावल का प्रदाय और परिवहन बंद किया गया है। मिलिंग नीति के अनुसार गुणवत्ताविहीन चावल के स्थान पर मानक गुणवत्ता का चावल प्राप्त किया जाएगा। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में कहा कि खाद्यान की गुणवत्ता और राशन घोटाले के मामले की विस्तृत जांच की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद्यान की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। पूर्व में कहीं भी हुई गड़बड़ी की जांच होगी। किसी भी कीमत पर खाद्यान की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। इसमें गड़बड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की गड़बड़ियों को पूरी तरह समाप्त करना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खाद्यान की गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले और काला बाजारी करने वाले लोगों के दुष्चक्र को तोड़ना आवश्यक है। जारी है सेम्पल लेने की कार्रवाई- मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि गुणवत्ताविहीन चावल प्रदाय के मामले में सख्त कदम उठाए जाएं। इस तारतम्य में बालाघाट जिले के 3 गोदामों का निरीक्षण किया गया। इसमें 3136 मेट्रिक टन तथा मंडला जिले में 1658 मेट्रिक टन चावल निर्धारित मानकों का नहीं पाया गया। दोनों जिलों के निरीक्षण के बाद गोदामों से चावल का प्रदाय और परिवहन बंद किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सख्त कार्रवाई के निर्देश के पालन में प्रदेश में सेम्पल लेने की कार्रवाई जारी है। कुल 51 संयुक्त दल गठित कर भंडारित चावल के एक हजार से अधिक सेम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 284 की जाँच प्रारंभ की गई है। भारतीय खाद्य निगम के स्थानीय कार्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार 72 सेम्पल वितरण योग्य हैं, जबकि 57 सेम्पल मानकों के अनुरूप नहीं है। प्रदेश के अन्य जिलों से चावल की शेष मात्रा में से सेम्पल लेने का कार्य भी इस सप्ताह कर लिया जाएगा। दोषी गुणवत्ता नियंत्रकों की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई भी की गई है। निम्न गुणवत्ता का चावल प्रदाय करने वाले मिलर्स के गोदाम एवं मिलों की जांच भी की जा रही है। संबंधित मिलर्स के खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज की गई है। 15 गुणवत्ता नियंत्रकों को मिला था जिम्मा, नहीं बख्शेंगे लापरवाह स्टाफ को- प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में नवम्बर 2019 से जनवरी 2020 तक 26.21 लाख मेट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया। माह अगस्त 2020 तक मिलिंग के लिए 17.40 लाख मेट्रिक टन धान मिलर्स को प्रदाय किया गया। इसमें से मिलर्स ने 16.51 लाख मेट्रिक टन धान की कस्टम मिलिंग कर 11.06 लाख मेट्रिक टन चावल कार्पोरेशन को प्रदाय किया गया है। मिलर्स से कस्टम मिलिंग के बाद प्राप्त चावल के गुणवत्ता निरीक्षण के लिए 15 गुणवत्ता नियंत्रक संलग्न किए गए थे। इन्होंने 1318 स्टेकों का निरीक्षण किया था। जिसमें से 111 स्टेक निर्धारित गुणवत्ता के नहीं पाए गए। कस्टम मिलिंग नीति के अनुसार मिलर द्वारा कस्टम मिलिंग के बाद निम्न गुणवत्ता के चावल की मात्रा मिलर को वापस कर मानक गुणवत्ता का चावल प्राप्त किया जाता है। बैठक में गुणवत्ता नियंत्रकों सहित समस्त जिम्मेदार स्टाफ द्वारा कुशलतापूर्वक दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी कर्तव्य निभाने में लापरवाही करेंगे उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण श्री फैज अहमद किदवई उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: