सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 सितंबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 सितम्बर

परिश्रम कर लोक अभियोजन अधिकारी ने खंडहर भवन को प्रदेश में मॉडल बना दिया- विधायक  राय
ई-लाइब्रेरी, कॉन्फ्रें स हॉल एवं विटनेस हेल्पय डेस्क का उद्घाटन
sehore news
सीहोर। अभियोजन नवीन जिला कार्यालय भवन के उद्घाटन समारोह में  विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुदेश राय ने जिला अभियोजन  अधिकारी सुश्री निर्मला सिंह चौधरी के परिश्रम की प्रशंसा की। विधायक श्री राय ने कहा कि परिवहन विभाग के द्वारा छोड़े गए खंडहर भवन को सुसर्जित कर सुश्री चौधरी ने प्रदेश में मॉडल बना दिया है अब प्रदेश के सभी जिलों में  इसी तरह के अभियोजन नवीन जिला कार्यालय भवन तैयार किए जाएंगे। विधायक श्री राय ने कहा की जिला अभियोजन भवन के लिए किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी के सहयोग से लोक हित  के लिए सक्रिय  लोक अभियोजन कार्यालय को मजबूत बनाया जाएगा   जिस से फरियादियों को न्याय और अपराधियों को न्यायालय से जल्द दंड मिल सकें। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक संचालक मप्र लोक अभियोजन पुरूषोत्तम शर्मा एवं विशेष अतिथि विधायक सुदेश राय,  एसपी शशिन्द्र सिंह चौहान उप पुलिस अधीक्षक समीर यादव,जिला अभियोजन संघ अध्यक्ष संजीव तोमर, जिला वन अधिकारी सीएसपी तुषार सिंह ने नवीन भवन, ई-लाइब्रेरी, कॉन्फ्रें स हॉल एवं विटनेस हेल्पय डेस्क का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक संचालक लोक अभियोजन म.प्र पुरूषोत्तम शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश अभियोजन को अपनी महिला डी पीओ पर गर्व है जिन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और अथक प्रयासों से सीहोर में एक मॉडल के रूप में अभियोजन कार्यालय स्थापित किया है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान  द्वारा सीहोर अभियोजन के अभूतपूर्व कार्य की प्रशांसा की गई। कार्यक्र म  में खंडवा बिहारी लाल बघेल, सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी, संचालनालय भोपाल,समस्ति अधिकारीगण कर्मचारीगण शामिल रहे।

23 व्‍यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 484 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 23 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर से 15 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्ति उमराव पटेल का बगीचा, इंदिरा कॉलोनी, बड़ियाखेड़ी, कस्बा, निजामत रोड़, लीसा टॉकिज चौहारा, गंगा आश्रम, मोतीबाबा मंदिर, जनता कॉलोनी, नाका, बग्गीखाना, भोपाल नाका के रहने वाले है। श्यामपुर अन्तर्गत जहांगीरपुरा, अमलाहा से 1-1 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। आष्टा 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई जो सीहोर नाका आष्टा रोड़, मूडला के निवासी हैं। बुदनी के रेहटी एवं नसरुल्लागंज से 2-2 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जिले में एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 484 हो गई है। पारस विहार कॉलोनी निवासी एक महिला की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। उसे 11 सितंबर को पॉजीटिव आने के बाद उपचार के लिए भोपाल में उपचार चल रहा था। जहां 14-15 सितंबर के दरमियान उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिले में कोरोना संक्रमण से मृत्यु की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। आज कोविड केयर सेंटर सीहोर से 26 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 758 हो गई है। आज 370 व्यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज 60 सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। श्यामपुर से 100 सैमल लिए गए है, आष्टा से 60, नसरूल्लागंज के 85, बुदनी के 23 तथा इछावर के 42 सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक  कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1268 है जिसमें से 26 की मृत्यु हो चुकी है 758 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 484 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।  आज कुल 370 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 20237 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 17308 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 180 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 1592 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 69 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 351 है जिनमें से 99 एक्टिव एवं 252 इनेक्टिव एरिया हैं। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री श्री सखलेचा आज सीहोर आएंगे  

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री ओमप्रकाश सखलेचा 20 सितंबर 2020 को सीहोर आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री सखलेचा 20 सितंबर को प्रात: 10 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10:45 बजे सीहोर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रात: 11 बजे शासकीय खेलकूद संस्थान आवासीय परिसर में आयोजित गरीब कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत स्व सहायता समूहों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिमाह 150 करोड़ रुपये का ऋण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।  

गरीब कल्याण पखवाड़ा अन्तर्गत वन अधिकार पट्टों का वितरण कार्यक्रम संपन्न हितग्राहियों को वितरित किए वन अधिकार पट्टे  

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की उपस्थित में शनिवार को  जिला स्तर पर आदिवासी वन अधिकार पट्टों का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अधयक्ष श्रीमती अमिता अरोरा उपस्थित थीं। कार्यक्रम के दौरान 26 हितग्रहियों को वन अधिकार पट्टे प्रदान किए गए। इस दौरान लोगों को बधाई देते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी हितग्रहियों को बधाई दी। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जो भूमि के पट्टे आप लोगों को दिए जा रहे हैं इस पर आपका वर्षों से हक था जो प्रदेश सरकार द्वारा आज आपको प्रदान किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वन हमारी संपदा है और हमें वनों की रक्षा करनी चाहिए, पेड़ नहीं काटने चाहिए साथ ही जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके पौधरोपण करते रहना चाहिए। जिससे कि पर्यावरण भी शुद्ध रहे और प्रकृति भी हरी-भरी बनी रहे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, डीएफओ श्री रमेश गनावा, श्री सीताराम यादव, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री राजेश राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।     

रोजगार मेले का आयोजन आज सीहोर में

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व सहायता समूह का सशक्तिकरण के लिए ऋण वितरण कार्यक्रम एवं डीडीयूजीकेवाय अन्तर्गत रोजगार मेला 20 सितंबर को तथा मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर अन्तर्गत ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डरों को ऋण वितरण कार्यक्रम 24 सितंबर 2020 को टाउनहाल परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत स्व सहायता समूह सशक्तिकरण के लिए ऋण वितरण, मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर ऋण वितरण एवं जिला व विकासखंड स्तर पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के स्वसहायता समूह, स्ट्रीट वेण्डर एवं बेरोजगार युवाओं को लाभांवित किया जाएगा। रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्र की कपंनियां प्रतिभाग करेंगी जिनमें मौके पर बेराजगारों को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार हेतु आवेदन 21 तक आमंत्रित

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2019-20 के लिए प्रस्ताव 21 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए है। ततसंबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश पूर्व में ही जारी किए गए है। निर्देश में समस्त विभागों के अधिकारियों को पुरस्कार की पात्रता व मापदण्ड की जानकारियां प्रेषित की गई है।   

जिले में अब तक 1330.8 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 19 सितंबर, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 3.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1330.8 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 1585 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 1, जावर में 20, इछावर में 6, नसरुल्लागंज में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि श्यामपुर, आष्टा, बुदनी एवं रेहटी में वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1491.5, श्यामपुर में 924, आष्टा में 1321.6,  जावर में 1186,  इछावर में 1294,  नसरुल्लागंज में 1198, बुदनी में 1507 एवं रेहटी में 1804 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 1880, श्यामपुर में 1463.2, आष्टा में 1555, जावर में 1185.2, इछावर में 1576, नसरुल्लागंज में 1846,  बुधनी में 1473 रेहटी में 1701 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

चिकित्सा शिक्षा सहित अन्य पाठ्यक्रम हिन्दी में प्रारंभ करने के प्रयास फिर से होंगे- मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हिन्दी विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम हिन्दी में प्रारंभ करने और अभियांत्रिकी की हिन्दी में प्रकाशित पुस्तकों को मान्यता के संबंध में प्रयास किए जाएंगे। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से पूर्व में भी हिन्दी में चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम की अनुमति प्राप्त करने के प्रयास किए गए थे। यह प्रयास पुनरू करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से हिन्दी माध्यम से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार चिकित्सा और अभियांत्रिकी सहित अन्य तकनीकी विषयों की शिक्षा भी हिंदी में उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थी मातृभाषा में ग्रहण की गई ज्ञान को गहराई से आत्मसात कर पाते हैं। मध्यप्रदेश में हिंदी विश्वविद्यालय प्रारंभ करने का कार्य कोई कर्मकांड नहीं था। यह हिंदी की प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए वैश्विक स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी द्वारा किए गए प्रयासों की श्रृंखला में एक नया कदम था। मध्य प्रदेश सरकार ने हिंदी विश्वविद्यालय प्रारंभ करने का निर्णय सुविचारित सोच के साथ लिया था जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान और क्षमतावान हिंदी माध्यम में शिक्षित, दीक्षित विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के स्तर पर हिंदी में पढ़ाई का अवसर उपलब्ध करवाने वाला कदम था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हिंदी का ज्ञान किसी हीनता का परिचायक नहीं। हिंदी सम्मान की भाषा है। हम अंग्रेजी के गुलाम कतई नहीं हो सकते। ब्रिटेन और अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्रों में भी कोई व्यक्ति हिंदी में बात कर सम्मानित महसूस करता है और उसे सुनने वाले भी सम्मान के भाव से देखते हैं। यह धारणा गलत है कि अंग्रेजी के बिना प्रगति नहीं हो सकती। आज ऐसी मानसिकता बना दी गई है कि अंग्रेजी में बोलना प्रतिष्ठा की बात समझी जाती है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हिन्दी भारत माता के माथे की बिंदी है। निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल। हिन्दी दुनिया की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने हिन्दी का उपयोग किया। अटल जी की हिन्दी मंत्रमुग्ध कर देती है। उनके भाषण हो अथवा काव्य पाठ, दोनों ही अद्भुत हैं।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि  हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी हिंदी की प्रतिष्ठा को दुनिया में स्थापित करने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज हिंदी विश्वविद्यालय में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी प्रवेश ले रहे हैं। इसलिए हम यह कह सकते हैं कि हिंदी विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के उद्देश्य में सफल है। विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं होती। अंग्रेजी की वजह से भाषा का बोझ उनके लिए ज्ञान अर्जित करने में बाधक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हिन्दी के विकृत हो रहे स्वरूप का उल्लेख करते हुए कुलपति श्री रामदेव भारद्वाज से अपेक्षा की कि वे हिन्दी को विकृत होने से बचाने के संबंध में शोध कार्य प्रारंभ करवाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हिन्दी में पाठकों की संख्या भी बढ़ रही है। हिन्दी की पत्रिकाएं और अखबार देश-विदेश में रूचि के साथ पढ़े जाते हैं। हिंदी का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है। यह भी जरूरी है कि हम सभी मिलकर  हिंदी की स्वीकार्यता बढ़ाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हिन्दी की प्रतिष्ठा को अधिक से अधिक बढ़ाने का दायित्व हिंदी विश्वविद्यालय का है और मुझे विश्वास है कि इसे निभाते हुए विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम को मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज हिंदी दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की कल्पना से जन्मे इस विश्वविद्यालय के अपने भवन का शुभारंभ हर्ष का अवसर है प्रारंभ में हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राम देव भारद्वाज ने स्वागत भाषण में बताया कि  मध्यप्रदेश शासन के अधिनियम 2011 द्वारा स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भवन का शुभारंभ आज मध्यप्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण भारत के लिए गौरव का क्षण है। यह विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। विश्वविद्यालय में अकादमिक उन्नयन के प्रयास किए जा रहे हैं। लगभग 60 पाठ्यक्रम अभी संचालित हैं। स्वरोजगार से जुड़े पाठ्यक्रम भी शामिल किए जा रहे हैं। इसमें स्टार्टअप सहित जीविका के अन्य अवसर उपलब्ध कराने वाले पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। करीब 15 हजार  विद्यार्थियों को 6 माह और 1 वर्ष के पाठ्यक्रमों से जोड़ने का लक्ष्य है।  वर्तमान में कोलार रोड स्थित भवन में संचालित विश्वविद्यालय नए भवन और परिसर से विद्यार्थियों के लिए अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन भी उपस्थित थे।   

पोषण माह सप्ताह अन्तर्गत चलाया गया जागरुकता अभियान

sehore news
पोषण महोत्सव 2020 कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्ड लाइन सीहोर द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में चाइल्ड लाइन सीहोर ने शहर के मंडी क्षेत्र में आंगनवाड़ियों के साथ मिलकर कुपोषण की जानकारी दी गई। बच्चों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विषेषकर कोरोना संक्रमण के समय होने बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। बच्चों एवं महिलाओं को चाइल्ड लाइन सेवा 1098 की कार्यप्रणाली के विषय में बताया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन समन्वयक, सदस्य एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: