बेगूसराय : वरिष्ठ पत्रकार श्री गुणानंद मिश्र को किया गया सम्मानित। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

बेगूसराय : वरिष्ठ पत्रकार श्री गुणानंद मिश्र को किया गया सम्मानित।

senior-journalist-honored-begusarai
अरुण ( बेगूसराय ) आज 22 सितंबर 2020 शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वावधान में सर्वोदय नगर, सुखदेव सभागार में बेगूसराय के दो ऐसे दिग्गजों की जयंती दिवस मनाई गई जो किसी नाम के मोहताज नहीं थे और ना ही हैं। आज जबकि ये दोनों ही विभूतियों की अनुपस्थिति भी जिलेवासियों के दिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं।खासकर 1940 के दशक में जिनका भी जन्म हुआ हो या फिर 1980 के दशक में जिनका जन्म हुआ होगा वे सभी राधाकृष्ण बाबू और कॉमरेड केदार राय से अछूते नहीं होंगे,ये सभी इन दोनों विभूतियों से पूर्ण परिचित होंगे।आज बे सभी उन्हें याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की बात करते हैं।



एक तरफ पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रधेय राधाकृष्ण बाबू एक संपादक के रूप में बेगूसराय टाइम्स को प्रकाशित कर बेगूसराय का नाम फलक पर पहुंचाया तो वहीं दूसरी तरफ कॉमरेड सूरज दा और कॉमरेड चंद्रशेखर दा सहित कॉमरेड सुखदेव सिंह आदि के साथ कॉम्युनिष्ट पार्टी का लाल झंडा लहराते हुए पेपर हॉकर के रुप में अपनी अमिट छाप स्थापित करनेवाले कॉमरेड केदार राय आज भी हम सबों के बीच यादों में बसे हुए हैं।कॉमरेड केदार राय जब अपने बाल्यावस्था से युवावस्था में कदम रखे तभी से पार्टी के लिए समर्पित हो गए और इस पार्टी में उनकी साथ मिला कॉमरेड सुखदेव सिंह का।1990 के दशकों से लागातार पार्टी के लिए एक सलाहकार के रूप में कार्य करते हुए पेपर होकर का काम आजीवन करते रहे।पार्टी के लिए समर्पित होते हुए अपने घर को त्यागकर बेगूसराय में ही पार्टी कार्यालय में अपना जीवन बिताने लगे।मरने से एक वर्ष पुर अपने गाँव मोहन एघु काफी जद्दोजहद के बाद उनके परिवार के लोग उन्हें घर पर लाकर रखा सेवा किया और अंत मे जून 2011 में उनका शरीर पंचतत्व में विलीन ही गया।उनके साथी मित्र शहीद कॉमरेड सुखदेव सिंह को छोड़ते हैं तो उचित नहीं होगा सियाराम यादव, आशा मिश्रा,सीताराम महाराज बेगूसराय के जाने-माने अधिवक्ता जिनकी तुरी बोलती थी ऐसे महारथी के साथ इनका जीवन चक्र चलायमान था।आज उनमें से कुछएक इस दुनियाँ होंगे,जिसमें एक आशा मिश्रा मृत्यु की गोद में विश्राम कर रहीं हैं।अभी कुछ दिनों के लिए आयु शेष है उनकी।इस कार्यक्रम के पीछे शिक्षक नेता भाई अमरेंद्र कुमार जी की ही सोच है।दरअसल में शिक्षक नेता भाई अमरेन्द्र विगत 40 वर्षों से सभी गणमान्य व्यक्तियों का जन्म तिथि और पुण्यतिथि मनाते आ रहे हैं शायद ही कोई विश्वभर में ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास पूरे विश्व भर के गणमान्य व्यक्तियों का नाम जन्म तिथि और मरण तिथि  मौजूद होगा। यह सबों का जन्म तिथि और पुण्यतिथि मनाते आ रहे हैं मेरे ख्याल से इनका नाम गिनीज बुक में होना चाहिए।इस तरह काफी है सराहनीय कार्य करते आ रहे हैं जो कार्य शायद कोई नहीं करता होगाऔर भविष्य कोई इस तरह के कार्यों को करनेवाला होगा कि नहीं संदेहास्पद बातें हैं।इस अवसर पर साहित्यकार डॉक्टर चंद्रशेखर चौरसिया ने भी अपना विचार व्यक्त किया। आलोक अग्रवाल जो कि हमारे नगर प्रथम मेयर रह चुके है जो कि खुद एक कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तियों में एक हैं।इन सबों को एक साथ एक मंच पर लाने का काम किया है शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने ।इस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक नेता सुरेश प्रसाद राय संयुक्त सचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सुरेश प्रसाद राय,नगर निगम के प्रथम मेयर आलोक अग्रवाल संगठन के निर्देशक भी हैं और एक नाम और आता है। जो फिल्म से जुड़े हुए हैं निर्देशक अरविंद पासवान और फिल्म अभिनेता अरुण शांडिल्य और कॉ केदार राय   के पौत्र शिवम राज जो बाल कलाकार फिल्म अभिनेता भी है और पढ़ाई भी कर रहे हैैं।अपने दादा के जयंती पर जोर जबरदस्ती आकर अपनी सहभागिता निभाई और पुष्पांजलि किया सब ने एक साथ राधा कृष्ण और केेदार  राय के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि  अर्पण किया शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में इन दोनों का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनके कार्य के बारे में जानकारी  दिया।कार्यक्रम का आयोजन सुखदेव सभागार में किया गया जो सर्वोदय नगर स्थित है।इस जयन्ति समारोह सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि जब एक तरफ सामाचार पत्र सम्पादक और समाचार पत्र वितरक की जयंती मनाई ही जा रही है तो क्यों नहीं किसी पत्रकार को ही सम्मानित किया जाए।इस बात पर बेगूसराय में नजर दौराने के बाद एक ही नाम आया जो कि विगत 50 वर्षों से अनवरत पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं अब तो उनका पुत्र भी उनका कार्यभार संभालने योग्य  होते हुए कार्यभार संभाल लिया है।ऐसे वरिष्ठ पत्रकार को सम्मानित करने के लिए चयन किया गया जो किसी परिचय का मोहताज नहीं।वो नाम है श्री गुणानंद मिश्र जी,जी हाँ इस जयंतियोत्सव पर वरिष्ठ पत्रकार श्री गुणानंद मिश्र जी को बेगूसराय के प्रथम मेयर आलोक अग्रवाल और माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव प्रो०सुरेश कुमार राय द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया।मौके पर सभा के अध्यक्षता कर रहे शिक्षक  नेता अमरेन्द्र कुमार सहित उपर्युक्त वर्णित सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: