मेरी मौजूदा बेस्ट इलेवन के कप्तान होंगे विराट : गॉवर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

मेरी मौजूदा बेस्ट इलेवन के कप्तान होंगे विराट : गॉवर

virat-my-best-captain-david-gover
नयी दिल्ली, 01 सितंबर, इंग्लैंड के क्रिकेट लीजेंड, पूर्व कप्तान, कमेंटेटर और अपने युग के सबसे स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज माने जाने वाले डेविड गॉवर ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट को नए आयाम पर पहुंचा रहा है और वह विराट को अपनी बेस्ट इलेवन का कप्तान बनाएंगे। गॉवर ने स्पोर्ट्स टाइगर के शो ऑफ-द-फील्ड पर अपने शानदार क्रिकेट करियर, टेस्ट क्रिकेट, एशेज, आईपीएल का प्रभाव, विराट कोहली और खेल पिछले कुछ वर्षों में कैसे बदल गया है, इन सभी मुद्दों पर चर्चा की। 117 टेस्ट एवं 114 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में क्रमशः 8231 एवं 3170 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टीम इंडिया के कप्तान विराट और टेस्ट क्रिकेट के लिए उनके प्यार से काफी प्रभावित लग रहे थे। विश्व क्रिकेट में दुनिया के प्रमुख बल्लेबाज विराट टेस्ट क्रिकेट को सबसे कठिन और महत्वपूर्ण फॉर्म मानते हैं। यह टेस्ट प्रारूप के लिए बहुत महत्वपूर्ण बात है।

कोई टिप्पणी नहीं: