बेतिया : कामगारों तथा छूटे हुए योग्य महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में किया दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 सितंबर 2020

बेतिया : कामगारों तथा छूटे हुए योग्य महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में किया दर्ज

लाॅकडाउन के दौरान जिले में वापस लौटे अर्हक श्रमिकों/कामगारों तथा छूटे हुए योग्य महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में किया गया दर्ज।
voter-list-amendment-betiya
बेतिया, 20 सितम्बर। आज जिले के सभी 09 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया।लाॅकडाउन के दौरान जिले में वापस लौटे वैसे अर्हक व्यक्तियों जिनका नाम अबतक निर्वाचक सूची में पंजीकृत नहीं हो सका है तथा छूटे हुए योग्य महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ा गया।  बिहार विधानसभा के मतदाता सूची में पंजीकृत होने  वाले पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक जिला के सभी 09 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प में आकर सूची में नाम दर्ज कराये। इस तरह विशेष कैम्प सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा ने दी है। 



इससे पहले जारी निर्देश में कहा गया था कि आयुक्त महोदय, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश के आलोक में 20 सितंबर 2020 को जिले के सभी 09 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन कर निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाय। सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्र पर कोविड पोर्टल पर पंजीकृत/प्रखंडस्तर पर क्वारंटाइन सेंटर में संधारित पंजियों में दर्ज अपने मतदान केन्द्र के श्रमिकों/कामगारों की सूची तथा योग्य महिलाओं की सूची के साथ आवश्यक प्रपत्र यथा प्रपत्र-06, प्रपत्र-07, प्रपत्र-08 एवं प्रपत्र-08 (क) के साथ उपस्थित रहकर कोविड-19 के अंतर्गत निर्गत दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए विधिवत कार्यों का सम्पादन करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के तहत विशेष कैम्प के कार्यों का पर्यवेक्षण पर्यवेक्षकीय स्तर के पदाधिकारियों से कराया गया। इस के लिए मतदान केन्द्रों पर पर्यवेक्षकीय स्तर के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा करने का निर्देश दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: