मधुबनी : पूरी दुनिया कोरोना से त्रस्त वहीं बिहार चुनाव में मस्त : आदित्यनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

मधुबनी : पूरी दुनिया कोरोना से त्रस्त वहीं बिहार चुनाव में मस्त : आदित्यनाथ

adityanath-madhubani
मधुबनी/झंझारपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : मिथिलांचल की माता जानकी की यह पवित्र भूमि अयोध्या की ही तरह पावन व पवित्र है। यहां आकर गौरवान्वित महसूस करता हूं।  यह भूमि मुझे आनंदित कर रहा है। यह सौभाग्य है कि मुझे इस पवित्र भूमि से आपसे संवाद का मौका मिला है।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने झंझारपुर ललित कर्पूरी स्टेडियम में चुनावी सभा मे कही। झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नीतीश मिश्रा और राजनगर के प्रत्यशी रामप्रीत पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधन करने पहुंचे थे। योगी ने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यूपीए की तब की केंद्र सरकार घोटालों की सरकार थी। स्पेक्ट्रम, कोयला सहित अन्य घोटाले हुए।  बिहार की 15 साल की राजद सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उस समय यहां जंगल राज्य था। लोगों से महागठबंधन के द्वारा किए जा रहे दस लाख युवाओं को नौकरी दिए जाने के चुनावी झांसे में न आने की अपील की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का राज्य में माले से समझौता करना यानी राज्य को नक्सलवाद के आतंक में झोंकना है। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म कर रहे हैं।  योगी ने केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार की उपलब्धि को गिनाया। कहा कि मोदी सरकार ने छह वर्ष के अंदर तीन करोड़ लोगों को आवास, चार करोड़ को बिजली, 10 करोड़ को शौचालय, 15 करोड़ को मुद्रा योजना से लोन, 35 करोड़ को जन धन योजना का खाता, 12 करोड़ को प्रधनमंत्री किसान सम्मन योजना, 50 करोड़ को आयुष्मान योजना का लाभ दिया और 80 करोड़ लोगों को कोरोना काल मे निः शुल्क खाद्यान योजना का लाभ दिया। पाकिस्तान और अन्य दुष्ट देशों से सरहद पर दृढ़ता के साथ सेना लड़ रही है। यह नए भारत की पहचान है। उन्होंने भीड़ से उत्साहित होकर कहा कि पूरी दुनिया जहाँ कोरोना से त्रस्त है वहीं बिहार चुनाव में मस्त है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि दो गज दूरी और मास्क ही कोरोना से लड़ाई का अभी सबसे वेहतर तरीका है। उन्होंने झंझारपुर से नीतीश मिश्रा एवं राजनगर से रामप्रीत पासवान को जिताने की अपील की। सम्बोधन के दौरान भीड़ योगी योगी और जय सिया राम का नारा लगा रही थी। चुनावी सभा को पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल, पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल, नीतीश मिश्रा, रामप्रीत पासवान सहित अन्य ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सिया राम साहू ने की। मंच पर भाजपा और जदयू के अनेक नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: