मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने दूसरे चरण चुनाव तैयारी की दी जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने दूसरे चरण चुनाव तैयारी की दी जानकारी


मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कुल 379 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है जिसके लिए अतिरिक्त 31 FST , 31 SST का गठन किया गया सी ,विजील ,ऐप के माध्यम से जनता की भागीदारी भी आदर्श आचार संहिता लागू करने के लिए सुनिश्चित की जा रही है कुल 25 चेकपोस्ट की स्थापना की गई है इसमें से 19 चेकपोस्ट भारत नेपाल सीमा और 6 चेक पोस्ट अंतरजिला क्षेत्र में बनाया गया जिले में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कुल 15 कंपनी एरिया डोमिनेशन के लिए भेजी गई है जिसमें आरपीएसएफ एक और एसएसबी की 14 कंपनी विभिन्न स्थलों पर फ्लैग मार्च के द्वारा कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का काम किया जा रहा है आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 5 मामले आए हैं ।और संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें एक भेजा थाना के अंतर्गत सुभाष यादव जन अधिकार पार्टी दूसरा खजौली थाना के अंतर्गत बीएन सिंह लोक जनशक्ति पार्टी से संबंधित है तीसरा नगर थाना के अंतर्गत सुमन महासेठ सुबोध चौधरी आदित्य कुमार सिंह नगर अध्यक्ष भाजपा चौथा मधेपुर थाना के अंतर्गत सदानंद सुमन जन अधिकार पार्टी और पांचवा मधेपुर थाना अंतर्गत गंगा प्रसाद गंगोत्री निर्दलीय प्रत्याशी से संबंधित है सीआरपीसी के अंतर्गत फुल 8024 बांड डाउन की कार्रवाई की गई है जिले में कुल वाहन चेकिंग के दौरान 23 लाख 26 हजार ₹600 जुर्माना के रूप में वसूल की गई है 924  आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन कर लिया गया है 222 आर्म्स को डिजोजीत करा लिया गया है सीसीए के अंतर्गत 116 प्रस्ताव के विरुद्ध 49 प्रस्ताव पर आदेश पारित कर दिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं: