बेतिया : निर्वाचन कराने के लिए की जा रही तैयारियों की हुई विस्तृत समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

बेतिया : निर्वाचन कराने के लिए की जा रही तैयारियों की हुई विस्तृत समीक्षा

विधानसभा एवं लोकसभा उप निर्वाचन को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सावधानीपूर्वक निष्पादित करें निर्वाचन कार्य : जिला निर्वाचन पदाधिकारी...

election-meeting-betiyah
बेतिया । डॉक्यूमेंटेशन कार्य एवं त्रुटिरहित रिपोर्ट अपडेट रखने का निर्देश।जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर सभी आर.ओ, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारी सम्मिलित हुए। समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि अबतक की सभी तैयारियां बेहतर तरीके से की गई है जो सराहनीय है। निर्वाचन से संबंधित सभी पूरी तरह सजग एवं तत्परतापूर्वक निर्वाचन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्य पूरी सावधानी के साथ निष्पादित की जाय। इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित डॉक्यूमेंटेशन कार्य अपडेट रखी जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 एवं 1-वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन दोनों एक साथ कराये जाने हैं। इसलिए यह नितांत आवश्यक है कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य पूर्ण सावधानी के साथ किया जाय। सभी प्रकार के चुनाव संबंधी त्रुटिरहित रिपोर्ट अद्यतन रखी जाय। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन बूथों से सीधे वेबकास्टिंग किया जाना है। वेबकास्टिंग की समुचित व्यवस्था बूथों पर की जाय तथा इससे संबंधित प्रतिवेदन निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराई जाय। इसके साथ ही पोलिंग पार्टी के लिए रूटचार्ट से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन भी निर्वाचन शाखा को अविलंब उपलब्ध कराई जाय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय। एमएलसी मतदान प्रक्रिया का वीडियोग्राफी तथा वेबकास्टिंग भी कराया जाना है। इससे संबंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर लिया जाय। उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एमएलसी चुनाव के मद्देनजर सभी कार्रवाई अंतिम चरण में है। सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दीवाल लेखन भी कराया जा रहा है। रूट चार्ट तथा कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर लिया गया है। समीक्षा के क्रम में दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। संबंधित पदाधिकारियों को विभागीय गाइड लाइन के अनुसार अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर एफएसटी/एसएसटी कार्य की स्थिति, क्यूआरटी, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर, वाहन की उपलब्धता, सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ की सुविधा, ईपिक का वितरण, मतदान केंद्रों पर पहुँच पथ की स्थिति, नाव की व्यवस्था, ईवीएम/वीवी-पैट डिस्पैच/रिसीविंग की तैयारी सहित अन्य तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: