पटना शहर से भी इस बार भाजपा का सफाया : दीपंकर भट्टाचार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

पटना शहर से भी इस बार भाजपा का सफाया : दीपंकर भट्टाचार्य

दीघा विधानसभा के कमला नेहरू नगर व चितकोहरा में शशि यादव के लिए मांगा वोट

bjp-will-clear-in-patna-dipankar-bhattacharya
पटना,  आज पटना के दीघा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार के पक्ष में कमला नेहरूनगर व चितकोहरा में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने सभा को संबोधित किया. चितकोहरा में उन्होंने माले प्रत्याशी शशि यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया. कमला नेहरू नगर के कार्यक्रम में माले महासचिव ने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन की लहर चल रही है. पटना शहर से भी इस बार भाजपा का सफाया तय है. दीघा विधानसभा सहित सभी सीटों पर भाजपा की हार होगी. मजदूरों, छात्र-नौजवानों, शिक्षकों व शहरी गरीबों के साथ नीतीश सरकार ने जो विश्वासघात किया है, जनता चुनाव में मजा चखाएगी. उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणापत्र में कहा कि मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार योजना की भी गारंटी होनी चाहिए. आज पटना सहित राज्य के अन्य दूसरे शहरों से गरीबों को उजाड़ने का काम हो रहा है. चितकोहरा से लेकर पटना रेलवे स्टेशन परिसर से दुकानदरों को उजाड़ दिया गया. शहरीकरण के नाम पर लूट का व्यवसाय चल रहा है. बारिश में पटना जलजमाव से तबाह रहता है. यही डबल इंजन की सरकार है. इस सरकार को सबक सिखाना होगा. सभा को बगोदर विधायक विनोद सिंह ने भी संबोधित किया. प्रत्याशी शशि यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज राजधानी पटना भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. दिनदहाड़े लूट व अपराध हो रहे हैं. भाजपा यह बताए कि इतने वर्षों तक राजधानी की सीटों पर कब्जा रखने के बावजूद भी आज तक पटना शहर में जलजमाव की समस्या खत्म क्यों नहीं हुई? कहा कि पंद्रह वर्षों की सरकार ने कोरोना काल में हर तबके को तबाह किया है. दुकानदारों से लेकर मजदूरों तक को परेशान किया गया. आज हर तबके को तमाम तरह के कष्टों से गुजरना होगा. आज के चुनाव में ये सवाल पूछे जा रहे हैं. राजधानी की नाक के ठीक नीचे बस्तियों को पुल बनाने के नाम पर, स्मार्ट सिटी के नाम पर उजाड़ दिया गया. चितकोहरा की सभी झोपड़ियों को उजाड़ दिया गया. थोड़ी सी बारिश में चितकोहरा में जल जमाव हो जाता है. सड़कों को बंद कर दिया गया. मौके पर पप्पू राय, दिलीप पासवान, सुखदेव पासवान, समता राय सहित सैंकड़ों की तादाद में दलित-गरीब मौजूद थे. वहीं शाम में चितकोहरा में शशि यादव के कार्यालय का उद्घाटन माले महासचिव ने किया. इस अवसर पर उनके साथ पार्टी की नेता कविता कृष्णन, मुर्तजा अली, पुनीत, और महागठबंधन के अन्य दलों के नेता भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र यादव ने किया. प्रत्याशी शशि यादव के पक्ष में आज शेखपुरा पासवान टोली, माली टोला, घंनघरिया टोल, राजाबाजार, आदि इलाकों में सघन जनसंपर्क चलाया गया और माले प्रत्याशी के लिए वोट मांगा गया.

कोई टिप्पणी नहीं: