बिहार : जनता नीतीश-मोदी के कुशासन से मुक्ति पा जाने का मूड बनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

बिहार : जनता नीतीश-मोदी के कुशासन से मुक्ति पा जाने का मूड बनाया

mahagathbandhan-digha-patna
पटना. आज महागठबंधन के नेताओं ने दीघा विधानसभा के नकटा दियारा में पहुँचकर जमकर जनसंपर्क अभियान चलाया.राजधानी के महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है नकटा दिया.दियारा में जाने के लिए गंगा-सोन नदी को नाव पर चढ़कर पार किया जाता है.इस क्षेत्र की जनता नीतीश-मोदी के कुशासन से मुक्ति पा जाने का मूड बना चुका है. इस बीच दानापुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव ने कहा है कि अगर मतदाता विजयी माला पहना देते हैं तो दियारा क्षेत्र की समस्या दूर कर दूंगा.गंगा नदी पर पुल बनाने का वादा किया है.इसमें पड़ोसी दीघा विधानसभा के महागठबंधन के घटक सीपीआई माले की प्रत्याशी शशि यादव का सहयोग लूंगा. दानापुर और दीघा के वोटर महागठबंधन प्रत्याशी को आर्शीवाद दें.एनडीए हराओ- बिहार बचाओ! जनता की दावेदारी आगे बढ़ाओ!! न शिक्षा- रोजगार, न भूमि सुधार! बदलो सरकार- बदलो बिहार!! चुनाव चिन्ह झंडा पर तीन तारा छाप पर बटन दबाकर महागठबंधन को भारी मतों से विजयी बनाए..नारा लगाते नेता व समर्थन नकटा दियारा में पहुंते.181 दीघा विधानसभा कि कर्मठ एवं संघर्षशील उम्मीदवार श्रीमती "शशि यादव"जी के लिए प्रचार-प्रसार किया और लोगों से अधिक से अधिक वोट देने की अपील की.चुनाव चिन्ह झंडा पर तीन तारा छाप पर बटन दबाकर कॉ. शशि यादव को भारी मतों से विजयी बनाए.नकटा दियारा की जनता जिंदाबाद..,श्री भाई धर्मेंद्र जिंदाबाद.. श्री पप्पू राय जिंदाबाद..महागठबंधनजिंदाबाद..गूंजता रहा. संघर्षशील उम्मीदवार श्रीमती "शशि यादव"जी ने कहा कि हमारे समर्थन में और दीघा विधनसभा में महागठबंधन का चुनाव प्रचार करने मशहूर शायर और कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी आ रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: