बिहार : सब कुछ कांग्रेस और राजद से ही पूछेंगे ? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

बिहार : सब कुछ कांग्रेस और राजद से ही पूछेंगे ?

नेतृत्व परिवर्तन करने से पहले, सुशील मोदी सरीखे सारे भाजपा के नेताओं को.. जो पिछले 15 साल से नीतीश के चप्पल चाटकर मजे मार रहे हैं, उन्हें जूतों की माला माला पहनाकर धक्के मार कर भगाना चाहिए....

tejaswi-attack-nitish
पटना। कांग्रेस और राजद को बताना चाहिए कि बिहार में किसके लंबे कुशासन के चलते कटिहार की जूट मिल, रोहतास का सीमेंट उद्योग और उत्तर बिहार की चीनी मिलें बंद हुईं?  महागठबंधन को नई टैग लाइन जारी करनी चाहिए-" प्रण हमारा, हम फिर लूटेंगे।विकास की गाड़ी पलटेंगे।।"

सब कुछ कांग्रेस और राजद से ही पूछेंगे ?

आप कब बताएँगे कि आपके 15 साल के शासन में एक भी बन्द पड़े कारखाने क्यों नहीं खुले ? पटना पूरे भारत में सबसे गंदा शहर क्यों बना? आज तक पटना का ड्रेनेज सिस्टम क्यों दुरुस्त नहीं हुआ?अकादमिक परीक्षाएं समय पर क्यों नहीं होती हैं? आप कब बताएँगे ? अगर वो 15 साल में बंद कर दिये,तो आपकी सरकार ने 15 साल में क्यों नहीं खोला उन उद्योंगों को? उन्होंने तीन रेल कारखाने लाए अपने कार्यकाल में,बताईये आपने 15 साल में कितने उद्योग लगाए बिहार में.  बेरोजगार शैलेंद्र कुमार ने कहा कि आपको ये बताना चाहिए इन मिलो को 15 सालों में चालू क्यों नहीं करवाए?कब तक विपक्ष पर दोषारोपण करके अपने आप को सही बताते रहोगे?15 साल से सत्ता में आप हो, बेरोजगारी,गरीबी,पलायन, भर्ती प्रक्रिया में 6 साल, अफसरशाही,करप्शन,पेपर लीक,अस्पताल की दयनीय स्थिति इसका ज़िम्मेदार कौन??

नवीन कुमार ने कहा कि अरे!सरकार, बस कीजिए। 

आपकी सरकार में कितने उद्योग धंधे शुरू हुए इसका लेखा जोखा दीजिए।उनकी सरकार इसलिए गई की उन्होंने विकास नहीं किया, अब आपकी बारी है। नवल किशोर सिंह कहते हैं कि मुद्दा भटकाना आपका सिर्फ काम है। अगर रोहतास जिले में अगर 15 साल से सत्ता में रह कर भी यहाँ के युवाओं  रोजगार नही दे पाए ,पलायन पर मजबूरी कर दिये । बंद पड़े कल क्रखानों  अगर आप चालू करा दिए होते। तो आप पर भी गर्व होता । सर जी । जेठा एक्सप्रेस ने कहा कि मैं भाजपा समर्थक होकर भी आपसे एक सवाल पूछता हूं कि और कितने साल चाहिए उन चीज़ों को फिर से शुरू करने के किया थोड़ा योगी जी से सीख लीजिए उन्होंने कैसे उत्तर प्रदेश को फिर से औद्योगिक राज्य बनाने की ओर अग्रसर किया ।सच कहूं तो बिहार भाजपा को नेतृत्व परिवर्तन की जरुरत है


कोई टिप्पणी नहीं: