बेतिया : बेहतर कार्य करने वाले क्यूआरटी होंगे सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

बेतिया : बेहतर कार्य करने वाले क्यूआरटी होंगे सम्मानित

  • शिथिलता एवं लापरवाही पर होगी कार्रवाई

क्यूआरटी के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी, तत्परतापूर्वक सजग होकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का करें निवर्हन करना है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) को अच्छे तरीके से हैण्ड्सऑन किया जा रहा है प्रशिक्षित...

honored-for-better-work-betiyah
बेतिया। बेहतर कार्य करने वाले क्यूआरटी होंगे सम्मानित, शिथिलता एवं लापरवाही पर होगी कार्रवाई। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) के सभागार में आज क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) को प्रशिक्षण दिया गया। क्यूआरटी मतदान के दिन ईवीएम/वीवी-पैट, बीयू, सीयू आदि में तकनीकी गड़बड़ी होने के उपरांत त्वरित गति से संबंधित बूथ पर पहुँच कर तकनीकी गड़बड़ी को ठीक करने का कार्य करेंगे। इनके ऊपर अत्यंत ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। मतदान का कार्य सुगमतापूर्वक निष्पादित हो इस के लिए इन्हें बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि विषम परिस्थिति में क्यूआरटी त्वरित गति से बूथ पर पहुंचकर तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक कर सके। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री कुंदन कुमार पहुँचे तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे क्यूआरटी को स्वयं भी प्रशिक्षित किया तथा उनसे फीडबैक भी लिया। अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि क्यूआरटी के उपर इस इलेक्शन में अत्यंत ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। अच्छे तरीके से हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण के क्रम में अगर किसी विषय पर कोई संदेह है तो उसे मास्टर ट्रेनर से बार-बार पूछे तथा संदेह का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि इस बार जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 एवं 1-वाल्मीकिनगर लोकसभा उप निर्वाचन एक साथ सम्पन्न होने हैं। कोविड-19 के पश्चात यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण इलेक्शन है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि कहीं भी किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। जीरो टाॅलरेंस की नीति का अनुपालन करते हुए अत्यंत ही गंभीरतापूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें।

उन्होंने कहा कि आपलोगों से अत्यधिक अपेक्षाएं हैं, आप सभी उर्जावान है। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव में आप सभी मील के पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले क्यूआरटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा वहीं कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे श्री अमन कुमार, श्री पवन कुमार, सुश्री जिज्ञासा कुमारी, गोपाल कुमार पासवान आदि से फीडबैक लिया गया। फीडबैक प्राप्त कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी संतुष्ट दिखे तथा प्रशिक्षण कोषांग द्वारा अच्छे तरीके से दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्य की सराहना की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित क्यूआरटी को विस्तारपूर्वक उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों से संबंधित जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि इलेक्शन के पूर्व, इलेक्शन के दिन तथा इलेक्शन के बाद करने वाले कार्य के संदर्भ में आप सभी अच्छे तरीके से जानकारी प्राप्त कर लें। किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वोटिंग के दिन विधानसभा एवं लोकसभा वार ईवीएम/वीवी-पैट, बीयू, सीयू की प्राॅपर तरीके से कनेक्टिविटी है कि नहीं इसकी जांच कर लेंगे। माॅक पोल सही तरीके से हुआ है या नहीं, मतदान के पश्चात विधानसभा एवं लोकसभा के लिए ईवीएम/वीवी-पैट, बीयू, सीयू संबंधित बाॅक्स में रखवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी बूथ पर ईवीएम/वीवी-पैट, बीयू, सीयू, बैटरी वगैरह रिप्लेशनमेंट होते हैं तो उसको सावधानीपूर्वक चेक कर लेंगे कि सभी कनेक्शन ठीक ढंग से किया गया हो।  नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग द्वारा बताया गया कि क्यूआरटी को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा है। दो पीसीसीपी पर 1 क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी क्यूआरटी संबंधित बूथों पर लगातार भ्रमणशील भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि क्यूआरटी को मास्टर ट्रेनर श्री उपेन्द्र शुक्ला, प्रियतम दत्ता द्वारा बेहतर तरीके से प्रशिक्षण किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रबंधक, बेतिया राज, श्री विनोद कुमार सिंह, ओएसडी, श्री बैद्यनाथ प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: