सागर। एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक अनीष भाई आयोजित बैठक में मौजूद थे। उनकी उपस्थिति में एकता परिषद मध्यक्षेत्र संचालन समिति गठित की गयी। इस बात की जानकारी एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रनसिंह परमार ने दी है। पूर्व सूचना पर ग्राम तोड़ा गोतमिया, ब्लॉक राहतगढ़ और जिला सागर में बैठक की गयी। सर्वश्री दीपक अग्रवाल, प्रमोद गौड़, मनोज कुमार, तुलसी कुशवाह, शान्ति कुशवाह, रवि शंकर, मुन्नालाल, मन्नुलाल कुशवाह, जितेन्द शर्मा, राकेश रतन सिंह, महेन्द्र गोहिया, सरस्वती उइके और टीकाराम चढारं के नेतृत्व में मध्यक्षेत्र के संगठनात्मक गतिविधि को ओर मजबूती देने के लिए एकता परिषद मध्यक्षेत्र संचालन समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर *एकता परिषद कि राष्ट्रीय समिति कि ओर से और मेरी ओर से सभी नवनिर्वाचित संगठन के समिति कि साथियों को बधाई और आशा करते हैं कि सगठन को ओर मजबूती प्रदान करने केलिए समिति काम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें