दानापुर। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री हैं श्याम रजक।राजद को छोड़कर जदयू में चले गये। जदयू को छोड़कर घर वापसी राजद कर गये।राजद ने विधानसभा में श्याम रजक को प्रत्याशी नहीं बनाया।इसके बाद बीमार गये।दिल्ली में जाकर चिकित्या कराकर आने के बाद राजद के राज्य अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने स्टार प्रचारक बना दिया। आज श्याम रजक दानापुर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन के राजद प्रत्याशी श्री रीतलाल यादव जी का चुनाव प्रचार किया। दानापुर छावनी परिषद् के धोबीघाट (वार्ड न-2), राजकिशोर पथ (वार्ड न-3), दानापुर द्रविलेन (वार्ड न-4) तथा रानीतालाब चौराहा (वार्ड न-25) के साथ साथ दानापुर के कई इलाकों का दौरा किया। लोगों से कहा वर्तमान सरकार जनता के गले की हड्डी बन गई है। तेजस्वी यादव जनता कि नई उम्मीद है। आज एक मजबुत बिहार के निर्माण के लिए तेजस्वी यादव जी के हाथ को मजबूत करना है। जो तेजस्वी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल ने "प्रण" लिया है कि हम नए बिहार का निर्माण करेंगे। जो जनता की सरकार होगी। जिसमें आम जनता कि सुनी जाएगी। चाहे रोजगार का मामला हो, चले पेंशन का मामला हो, समाज की सभी वर्गों की लोगों की लिए राजद ने अपना दृष्टिकोण लोगों की समक्ष स्पष्ट कर दिया है। तेजस्वी जी रोजगार नहीं बल्कि 10 लाख बेरोजगारों को स्थाई नौकरी देने का "प्रण" लिया है। दानापुर विधानसभा की मतदाताओं से महागठबंधन की राजद प्रत्याशी श्री रितलाल यादव जी की पक्ष में पुरजोर मतदान करें । दानापुर चुनावी जनसम्पर्क में मेरे साथ दानापुर की छावनी परिषद् की पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत यादव, मोहम्मद कलीम, रामप्रसाद राम, मुन्ना राम, मोहम्मद शमशाद, दिलीप कुमार रजक, दीपक सोनी, उदय सिंह, विनोद सिंह, आशीष कुमार, रोहित कुमार, बालेश्वर रंजन, सिकंदर राय, राजू रजक, करमु जी एवं महागठबंधन के कई कार्यकर्ता मौजूद थें।
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020
बिहार : रीतलाल यादव के पक्ष में श्याम रजक का चुनाव प्रचार
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें