बिहार : छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग का निर्देश, कहा- घाट पर जाने से बनाएं दूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 18 नवंबर 2020

बिहार : छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग का निर्देश, कहा- घाट पर जाने से बनाएं दूरी

bihar-guideline-for-chhath
पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। आज नाहाय खाय से महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है। छठ पर्व बिहारियों के लिए विशेष महत्व रखता है। छठ पर्व को लेकर देश के हर कोने में रह रहे बिहार के लोग अपने घर बिहार आते हैं। वहीं इस बार कोरोना संक्रमण के कारण छठ पर्व में बाहर से आ रहे लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। छठ पर्व में बाहर से आ रहें लोगों का ध्यान रखते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा छठ पर्व को लेकर एक दिशा निर्देश जारी किया गया है। इस दिशा निर्देश को लेकर राजधानी पटना में स्वास्थ विभाग द्वारा एक अपील भी किया गया है। इस अपील में एम्स डायरेक्टर पीके सिंह, आईजीआईएमएस सुपरिटेंडेंट मनीष मंड़ल समेत स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य डायरेक्टर इन चीफ नवीन चंद्र झा का शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य डायरेक्टर इन चीफ नवीन चंद्र झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में छठ को सफलतापूर्वक मनाना बड़ा चैलेंज है। उन्होंने बुजुर्गों से घाट तक नही जाने की अपील किया । साथ ही साथ लोगों से को ज्यादा से ज्यादा घर मे छठ मनाने की अपील भी किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली के हालात को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है। छठ पूजा कोरोना को लेकर बड़ा इम्तिहान है। वहीं एम्स डायरेक्टर पीके सिंह ने कहा कि छठ पूजा में सावधानी बरतने की जरूरत है। लोगों से अपील किया कि लोग पानी मे जाने से लोग बचे।बिहार मे फिलहाल कोरोना के 1400 केस ही है,लेकिन इसके बावजूद सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूरे देश में दीपावली सफलतापूर्वक मनाया गया ठीक उसी प्रकार से छठ भी मनाया जाय। इसके अलावा आईजीआईएमएस के डॉक्टर एसके शाही ने कहा कि लोग दिल्ली से बड़े संख्या में वापस आ रहे हैं। मालूम हो कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है। इसलिये सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिहार कोरोना से सफलता के मामले में फिलहाल देश मे नम्बर वन है जिसे बनाये रखना है। सभी लोग कोरोना के गाईडलाइन को अच्छे से पालन करें। ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क का प्रयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं: