खालिद के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत चलेगा मुकदमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

खालिद के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत चलेगा मुकदमा

case-against-omar-khalid
नयी दिल्ली 06 नवम्बर, गृह मंत्रालय ने इस वर्ष के शुरू में दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा चलाये जाने की मंजूरी दे दी है। दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को इन दंगों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कानून के अनुसार किसी भी व्यक्ति के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी लेनी होती है। पुलिस ने इन दंगों के संबंध में 15 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने भी बताया कि खालिद के खिलाफ इस अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय दोनों से मंजूरी मिल चुकी है।  

कोई टिप्पणी नहीं: