बॉलीवुड में बतौर गायिका चांदनी वेगड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

बॉलीवुड में बतौर गायिका चांदनी वेगड़

 गुजरात के ज्यूडिशियल ऑफिसर पूर्व सीनियर सिविल जज की बेटी चांदनी वेगड़ बतौर गायिका फिल्म में

chandni-vegad-singer
देश में विभिन्न तरह की युवा प्रतिभाएँ है, जिन्होंने पूरे भारत में अपनी अलग पहचान बनाई है, ऐसी ही एक है, गुजरात के जामनगर की रहनेवाली मधुर आवाज़ की धनी चांदनी वेगड़ है। एक शो के दौरान उनकी आवाज़ सुनकर 'हाई- स्पीड सिने इंटरनेशनल' बैनर तले एक हिंदी फीचर फिल्म 'लिविंग रिलेशन' के लिए साइन किया गया है। जिसके निर्माता आाशीष गजेरा व सोनल गजेरा है और निर्देशक अरमान ज़ाहिदी है। चांदनी जामनगर के रहनेवाले के पी वेगड़ की बेटी है, जोकि गुजरात ज्यूडिशियरी में पूर्व सीनियर सिविल जज एंड चीफ जुडिसियल मजिस्ट्रेट रह चुके है।जामनगर के श्री सत्य साई विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़नेवाली चांदनी पूरे गुजरात राज्य के 'राज्य कला महाकुम्भ- २०१८',' क्राइस्ट कॉलेज, राजकोट के 'स्पंदन २०१९'जैसे कई प्रतियोगिताओं के लिए उनको चुना गया ज्यादातर में प्रथम और कुछ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा गुजरात राज्य में और मुंबई में कई शो में भी हिस्सा ले चुकी है। जब सात  साल की थी तब से गायन ही उनके जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य रहा है । चांदनी वेगड़ कहती है के, "उनके परिवाल वाले उनको बहुत सपोर्ट करते है।" उनके परिवार में उनका बड़ा भाई राज वेगड़, पिता कांतिलाल वेगड़ और उनकी माता अस्मिता वेगड़ है।" फिल्म में गाने का मौका मिलने के बारे में गायिका चांदनी वेगड़ कहती है,"दिलीपभाई मेरे पिता के मित्र है और उन्होंने मुझे एक गायन प्रतियोगिता में सुना था, उन्ही की वजह से मुझे यह फिल्म मिली है, इसकी रेकार्डिंग जल्द ही मुंबई में होगी। और एक दो प्रोडक्शन हाउस से और बात चल रही है, जल्द ही उसके बारे में भी बताउंगी।" पढाई और गायन दोनों जारी रखेगी या गायन में ही कैरियर बनाएंगी इसके बारे में वे कहती है," मैं दोनों ही जारी रक्खूंगी। जीवन में दोनों ही जरुरी है। गायन ही मेरा जीवन है लेकिन पढाई भी उसके साथ बहुत जरुरी है।" अपने मन पसंद गायक और गायिका के बारे में चांदनी कहती है," लता मंगेशकर व आशा भोसले के गाने को बहुत पसंद करती हूँ। और गायक में अरमान मलिक और अरिजीत सिंह सबसे ज्यादा पसंद है। इन लोगो में जो बात है व बहुत अलग है। वैसे मैं लगभग हर गायक और गायिका के गाने सुनती हूँ।" अब देखना है कि चांदनी वेगड़ बॉलीवुड में कहाँ तक कामयाब होती है?

कोई टिप्पणी नहीं: