बच्चों के लिए सुविधायें जरूरी : हरदीप पुरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

बच्चों के लिए सुविधायें जरूरी : हरदीप पुरी

children-neeed-facility-hardip-puri
नयी दिल्ली, 04 नवंबर, केंद्रीय आवासन और शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को छोटे बच्चों और उनके परिवारों के लिए शहर विकसित करने , डेटा क्षमता मूल्यांकन ढांचा और 100 स्मार्ट शहरों के सिटी डेटा अधिकारियों (सीडीओ) के लिए एक ऑन-लाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की, श्री पुरी ने यहां एक समारोह में ऑनलाइन इन कार्यक्रमों का उद्घाटन करते हुए कहा कि बचपन से ही छोटे बच्चों और उनके परिवारों के प्राथमिक सार्वजनिक क्षेत्र को और अधिक सुरक्षित बनाना होगा। भारतीय शहरों में मजबूत सामाजिक एवं आर्थिक विकास परिणामों की नींव इस चुनौती से निपटने में मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि अपर्याप्त सार्वजनिक परिवहन के अलावा भोजन, स्वास्थ्य देखभाल और बच्चों की देखभाल जैसी चुनौतियां परिवारों के सामने आती हैं। ऐसी चुनौतियों का सामना करने और बच्चों को जीवन में एक अच्छी शुरुआत देने में विचारशील शहरी नियोजन और डिजाइन एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। इसमें आस-पास की ऐसी स्थिति समाहित है जो बेहद नज़दीक हो और बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करता हो और एक परिवार की आवश्यकता पैदल 15 मिनट की दूरी पर उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हरित सार्वजनिक स्थान घर के करीब होने चाहिए और देखभाल करने वालों के लिए बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। इस अवसर पर आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य पक्षधारकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: