मधुबनी : जिले के चारों विधानसभा में पांच बजे तक 52.5 प्रतिशत हुआ मतदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

मधुबनी : जिले के चारों विधानसभा में पांच बजे तक 52.5 प्रतिशत हुआ मतदान

madhubani-2nd-phase-vote
मधुबनी। मधुबनी जिले के चारों विधानसभा में  करीब 52.5 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के मधुबनी विधानसभा क्षेत्र, राजनगर विधानसभा क्षेत्र, फुलपरास विधानसभा क्षेत्र और झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा का चुनाव हुआ। शाम 5:00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक मधुबनी में 52. 5%, राजनगर में 51. 2 प्रतिशत, झंझारपुर में 55.52% और फुलपरास में 51.5 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। सुबह 7:00 बजे से हर बूथ पर वोटिंग शुरू हो गई। पहले 2 घंटे में सभी मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी गई। खासकर आधी आबादी ने भी जमकर वोट डालें। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। वही कोरोनावायरस देखते हुए मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा था। मतदाता के पहुंचते ही सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद हाथ सैनिटाइज कर उन्हें कतार लगने की हिदायत दी जा रही थी। खासकर हर विधानसभा क्षेत्र में कई आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गए थे जहां मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। आदर्श मतदान केंद्र परिहार पूर्व मध्य विद्यालय पर सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए। डीपीआरओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक चारों 52.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस मतदान में बूढे, युवा और  आधी आबादी ने जमकर वोट डालें। कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को मधुबनी, राजनगर सुरक्षित, फुलपरास एवं झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न हो गया। एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि शांति, निष्पक्ष एवं सदभावपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हुआ। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। बूथ पर बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। सड़कों पर दिनभर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रही। फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में जल मार्ग से सुरक्षा का जायजा लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: