महंत नृत्‍य गोपाल दास की हालत स्थिर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 28 नवंबर 2020

महंत नृत्‍य गोपाल दास की हालत स्थिर

mahanth-nritya-gopal-das-staible
लखनऊ, 28 नवंबर, उत्तर प्रदेश की राजधानी राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष महंत नृत्‍य गोपाल दास की हालत स्थिर है। हालांकि अभी उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। मेदांता अस्‍पताल से शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि महंत की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है लेकिन अभी वह आईसीयू में विशेषज्ञों की कड़ी निगरानी में है।महंत (81) को सांस लेने में तकलीफ के कारण अयोध्‍या के एक अस्‍पताल में नौ नवंबर को भर्ती कराया गया था जहां से उन्‍हें गंभीर स्थिति में मेदांता अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: