मधुबनी : नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को किया सम्बोधित, माँगा वोट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

मधुबनी : नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को किया सम्बोधित, माँगा वोट


मधुबनी (फ़िरोज़ आलम) जिले के बाबूबरही में प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संवोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को जदयू प्रत्याशी मीना कामत को जीताने की अपील की । 0चुनावी सभा की अध्यक्षता गणेश ठाकुर व मंच संचालन सूर्यदेव सिंह ने की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित करते  कहा कि 15 वर्ष पूर्व जव ये बिहार कि सत्ता सभाली थी तो महज 7 सौ मेगावाट बिजली मिलता था ।  अव दो हजार मेगावाट बिजली मिलती है। हर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य वर्ष 2018 में समय से दो माह पूर्व प्राप्त कर लिया गया।अव रात में सौर उर्जा से गांव को सड़क जगमग करेंगे। पिछले 15 वर्षों में बिहार के विकास में क्रांतिकारी बदलाव लाया गया।अबकी मौका मिला तो केंद्र की मदद से बिहार को विकास की नई उचांईयों तक ले जाएंगे ।  लोगों को प्रदेश में काम मिले सो औद्याेगिक नीतियों पर काम प्रारंभ किया जाएगा। नए टेक्नोलाजी के माध्यम काम का अवसर प्राप्त होगा   , सीएम नेेे कहा कि  गांव में पक्की नाली , हर घर नल जल पर  काम तेजी से चल रहा है । अव बरी है  हर खेत तक सिंचाई की व्यवस्था  की । गांव से शहर तक साफ-सफाई पर जोर दिया जाएगा।गांवों में नाला बन जाने से पर्यावरण संरक्षित होेगा।महत्वपूर्ण बाजारों में बाईपास सडक का निर्माण होगा।जहां सडक के लिए जमीन उपलव्ध नहीं होगा वहां  फ्लाई ओभर बनाया जाएगा ।  एनडीए सरकार द्वारा किए कार्य को गिनाते कहा अपराध पर नियंत्रण पाया।आज अपराध के मामले में बिहार देश में 23वें स्थान पर है।बिहार का विकास दर बढकर 12.87प्रतिशत तो प्रत्येक व्यक्ति आय में 10.2 प्रतिशत  की व्रीद्वि हुई।महिलाओं के उत्थान ,शिक्षा,स्वास्थ्य में बदलाव को लेकर कई कदम उठाए गए।सभी जिलों में इंजीनियरिंग कालेज,पोलिटेक्निक  कालेज,आईटीआई,महिला आईटीआई ,एएनएम कालेज खोले गए।जगह-जगह मेडिकल कालेज की स्थापना हो रही है ।  सभा को जलसंसाधन मंत्री संजय झा,पूर्व विधान पार्षद मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं: