मधुबनी :पप्पू यादव ने हरलाखी में मेहनत की कमाई के बदले मांगा वोट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

मधुबनी :पप्पू यादव ने हरलाखी में मेहनत की कमाई के बदले मांगा वोट


मधुबनी (फ़िरोज़ आलम)  जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत गंगौर हाई स्कूल के मैदान में पहुंचे । अपने जाप प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील किया । आपको बताते चले की हरलाखी विधानसभा सीट से संतोष झा जाप पार्टी का उम्मीदवार है और इनके पक्ष में ही वोट मांगने के लिये पहुंचे हैं । क्योंकि अब बिहार विधानसभा चुनावों की अंतिम चरण की चुनाव होगी । इसको लेकर सभी दल के राजनेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है । इसी कड़ी में जाप प्रमुख पप्पू यादव भी अपने चुनावी सभा के माध्यम से मतदाताओं को रिझाया । साथ ही ये भी बताया कि कोरोना महामारी और बाढ़ में हमने आम लोगों को मदद किया था । इसिलिय वो मेहनत की कमाई मुझे मिलनी चाहिये !

कोई टिप्पणी नहीं: