वैशाली : वैशाली जिले के देसरी थाना अंतर्गत चंदपुरा ओपी के एक गांव में 20 साल की युवती द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर गांव के ही दबंगों ने केरोसिन तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया। वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी। पीड़िता के परिजनों ने उसे पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया जहां आज 15 दिनों बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि गांव के ही दबंग सतीश यादव अक्सर उनकी बेटी से छेड़खानी किया करते थे। ऐसे में जब उन्होंने आरोपी के घरवालों से इसकी शिकायत की दबंग सतीश और उसके दो साथियो ने घर के पास उनकी बेटी पकड़ लिया और ज़िंदा जला दिया। इधर, इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस को इस खौफनाक वारदात की सूचना तत्काल दे दिया गया था परंतु उसके बाद भी FIR दर्ज नहीं किया गया था। परंतु जब इधर, जब 4 दिन दिन बाद अस्पताल में भर्ती पीड़िता के बयान का वीडियो वायरल हुआ तो 4 दिन बाद पुलिस ने FIR दर्ज किया। हालांकि, वारदात के 15 दिन के बाद इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी लड़की को ज़िंदा जलाये जाने के मामले में गिरफ्तार किया है। FIR में नामजद मुख्य आरोपी चन्दन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं एफ आई आर दर्ज करने के लेट से दर्ज होने के उपरांत वैशाली एसपी ने का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा। वही पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चांदपुरा ओपी प्रभारी को वैशाली एसपी ने निलंबित कर दिया है।
मंगलवार, 17 नवंबर 2020
बिहार : लड़की को ज़िंदा जलाये जाने के मामले में एक गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें