शिक्षा से बदलाव लाने की मुहिम में फाइनेंसपीयर से जुड़े रोहित शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 14 नवंबर 2020

शिक्षा से बदलाव लाने की मुहिम में फाइनेंसपीयर से जुड़े रोहित शर्मा

rohit-sharma-join-hands-to-change-education
मुंबई, 14 नवंबर, भारत में शिक्षा शुल्क आर्थिक क्षेत्र से जुड़ी फाइनेंसपीयर ने क्रिकेटर रोहित शर्मा को ब्रांड दूत बनाया है । रोहित शिक्षा क्षेत्र में बदलाव और नयी पहल के प्रचार में मदद करेंगे । इससे भारतीय अभिभावकों और स्कूलों के बीच फाइनेंसपीयर की पहुंच बढाने में भी सहायता मिलेगी । रोहित ने कहा ,‘‘ मैं फाइनेंसपीयर के साथ जुड़कर खुश हूं ।उनके पास सबसे अहम क्षेत्र शिक्षा के लिये रोचक व्यवसाय मॉडल है । एक पिता होने के नाते मैं समझता हूं कि बच्चे का भविष्य कितना अहम है और मुझे खुशी है कि फाइनेंसपीयर इसमें मदद कर रहा है ।’’

कोई टिप्पणी नहीं: