मुहूर्त कारोबार में नये शिखर पर शेयर बाजार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 नवंबर 2020

मुहूर्त कारोबार में नये शिखर पर शेयर बाजार

sensex-jumps-on-festival
मुंबई 14 नवंबर, दिवाली के मौके पर आज शेयर बाजार ने मुहूर्त कारोबार के दौरान नये शिखर को छूने में सफल रहा और इस दौरान सेंसेक्स अब तक के सबसे उच्च स्तर 43830.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 12828.70 अंक के स्तर को छूआ। दिवाली के दिन देर शाम तक हर वर्ष मुहूर्त कारोबार होता है जिसमें ट्रेडिंग को शुभ माना जाता है। आमतौर पर इसमें बडे और नियमित ट्रेडिंग करने वाले कारोबार करते हैं। बीएसई में मुहूर्त कारोबार की शुरूआत बाॅलीवुड अभिनेत्री आतिया शेट्टी ने घंटी बजाकर की। करीब पौने दो घंटे में इस सत्र में बीएसई में शामिल सभी समूह बढ़त में रहे। इसमें तेल एवं गैस में सबसे अधिक 1.47 प्रतिशत और सीडी में सबसे कम 0.14 प्रतिशत की बढ़त रही। बीएसई में कुल 2582 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें 1872 मुनाफे और 569 गिरावट में रहे जबकि 141 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मुहूर्त कारोबार की शुरूआत में 372 अंकों की तेजी के साथ 43815.45 अंकों पर हुयी। शुरूआती कारोबार में ही यह 43830.93 अंक के रिकार्ड स्तर तक गया लेकिन इसके कुछ समय बाद ही यह 43535.77 अंक के निचले स्तर तक फिसला। इसके बाद फिर से लिवाली शुरू हुयी जिसके बल पर यह अंत में पिछले दिवस के 43334 अंक की तुलना में 194.98 अंक अर्थात 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43637.98 अंक पर रहा। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 26 हरे निशान में और चार लाल निशान में रही। एयरटेल में सबसे अधिक 1.17 प्रतिशत की और बजाज ऑटो में सबसे कम 0.03 प्रतिशत की तेजी रही। पावरग्रिड में सबसे अधिक 0.42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। एनएसई का निफ्टी 104 अंकों की तेजी लेकर 12823.35 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 12828.70 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा। बिकवाली के कारण यह 12749.45 अंक तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 12719.95 अंक की तुलना में 0.40 प्रतिशत अर्थात 60.30अंक बढ़कर 12780.25 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में 35 मुनाफे जबकि 15 नुकसान में रही।  

कोई टिप्पणी नहीं: