बिहार में भी मनाई गई पंडित नेहरू की जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 नवंबर 2020

बिहार में भी मनाई गई पंडित नेहरू की जयंती

nehru-anniversiry-in-bihar-nitish-tribute
पटना 14 नवंबर, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 131वीं जयंती आज पूरे बिहार में मनाई गई। राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास स्थित नेक संवाद कक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंडित नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण और नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम समेत प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस कार्यालय में भी पंडित नेहरू की जयंती मनाई गई । कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा ने की। इस मौके पर सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमा पर कांग्रेस नेताओं ने माल्यापर्ण किया । बाद में डॉ. झा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के नवनिर्माण में पंडित नेहरू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आधुनिक भारत के वह निर्माता थे । उन्होंने देश में बड़े-बड़े कल-कारखाने की स्थापना की । बिजली घरों का निर्माण, रेल और सड़कों का जाल बिछाया, उच्च शिक्षा के लिये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) और भारतीय प्रबंधन संस्थान ( आइआइएम) की स्थापना की।  

कोई टिप्पणी नहीं: