पटना 14 नवंबर, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 131वीं जयंती आज पूरे बिहार में मनाई गई। राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास स्थित नेक संवाद कक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंडित नेहरू के तैल चित्र पर माल्यार्पण और नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम समेत प्रदेश के सभी जिला कांग्रेस कार्यालय में भी पंडित नेहरू की जयंती मनाई गई । कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा ने की। इस मौके पर सदाकत आश्रम के उद्यान में स्थित पंडित नेहरू की प्रतिमा पर कांग्रेस नेताओं ने माल्यापर्ण किया । बाद में डॉ. झा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के नवनिर्माण में पंडित नेहरू के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। आधुनिक भारत के वह निर्माता थे । उन्होंने देश में बड़े-बड़े कल-कारखाने की स्थापना की । बिजली घरों का निर्माण, रेल और सड़कों का जाल बिछाया, उच्च शिक्षा के लिये विश्वविद्यालय अनुदान आयोग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) और भारतीय प्रबंधन संस्थान ( आइआइएम) की स्थापना की।
रविवार, 15 नवंबर 2020
बिहार में भी मनाई गई पंडित नेहरू की जयंती
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें