बिहार : BJP के तार किशोर प्रसाद विधानमंडल दल का नेता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

बिहार : BJP के तार किशोर प्रसाद विधानमंडल दल का नेता

tar-kishore-prasad-bjp-leader
कटिहार. चौथी बार बिहार के कटिहार जिले की कटिहार विधानसभा सीट पर धमाकेदार जीत हासिल की है BJP के तार किशोर प्रसाद ने.फिलहाल यहां से BJP के तार किशोर प्रसाद मौजूदा विधायक हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में BJP उम्मीदवार थे. वहीं RJD की ओर से डॉ रामप्रकाश महतो मैदान में थे. 2015 में तार किशोर प्रसाद यहां से तीसरे बार जीते थे. पिछले चुनाव में उन्होंने यहां से JDU उम्मीदवार को हराया था. BJP के तार किशोर ने JDU के बिजय सिंह को 14,894 वोटों से मात दी थी. इससे पहले तर किशोर अक्टूबर 2005 और 2010 में चुनाव जीतकर यहां से विधायक बने थे. बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राज्य में सरकार गठन के लिए कवायद चल रही है. रविवार को बिहार की राजधानी पटना (Patna) में सीएम आवास पर एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.जबकि तार किशोर प्रसाद को बीजेपी (BJP) के विधानमंडल दल (विधान परिषद और विधानसभा) का नेता चुना गया है. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तारकिशोर के नाम का ऐलान किया.वहीं उप नेता के तौर पर रेणु देवी का नाम फाइनल हुआ है. तार किशोर प्रसाद, बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. कटिहार जिले से आने वाले तार किशोर प्रसाद की पार्टी में अच्छी पकड़ है.64 साल के तार किशोर प्रसाद को बीजेपी ने कटिहार सीट (Katihar MLA Tarkishore Prasad) से अपना उम्मीदवार बनाया था. 12वीं पास तार किशोर प्रसाद ने आरजेडी (RJD) के डॉ राम प्रकाश महतो को हराकर कटिहार सीट से लगातार चौथी बार चुनाव में जीत दर्ज की. इस बार तार किशोर प्रसाद ने आरजेडी के डॉक्टर राम प्रकाश महतो को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.2015 में लालू और नीतीश की मजबूत जोड़ी के बावजूद भी तार किशोर प्रसाद चुनाव जीतने में सफल हुए थे.इन्होंने पिछली बार जेडीयू (JDU) के उम्मीदवार को पटखनी दी थी. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए दिए गए हलफनामे के मुतााबिक, तार किशोर प्रसाद करोड़पति हैं.चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, उनका प्रोफेशन व्यापार और कृषि है.तार किशोर प्रसाद की कुल घोषित संपत्ति 1.9 करोड़ रुपये है, जिसमें 49.4 लाख रुपये चल संपत्ति है और 1.4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. तार किशोर प्रसाद कुल घोषित आय 3.7 लाख है, जिसमें 3.7 लाख रुपये उनकी व्यक्तिगत आय है.इन पर एक आपराधिक मामला दर्ज है. 16 नवबंर को साढ़े चार बजे सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार.बता दें, 16 नवंबर को राजभवन में सातवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करेंगे. उनके साथ मंत्रिमंडल के 16 सदस्य भी शपथ लेंगे.इनमें वीआईपी और हम घटक दल के भी एक-एक सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे. यह कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में एनडीए के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार में सुशील मोदी उप मुख्यमंत्री नहीं होंगे. इस बार उत्तर प्रदेश की ही तरह राज्य में दो उप मुख्यमंत्री वाला मॉडल देखे जाने की संभावना है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर बताया कि भाजपा विधानमंडल का नेता तारकिशोर प्रसाद और उपनेता रेणु देवी को चुना गया है. भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता.’ एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा, ‘तार किशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई.’ राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि शपथ ग्रहण सोमवार दोपहर में होगा. बता दें कि रविवार दोपहर हुई एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर से सर्वसम्मति से नेता चुना गया है. इस मौके पर राजधानी पटना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद मौजूद थे. बिहार चुनाव के 10 नवंबर को आए नतीजों में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को 43 सीटें, भाजपा को 74 सीटें और राजद को 75 सीटें मिली है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

कोई टिप्पणी नहीं: