बिहार : 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा कल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

बिहार : 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा कल

bpsc-exam-tomorow
गया। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन एवं संचालन हेतु जिला दंडाधिकारी गया श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा द्वारा संग्रहालय सभागार में प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी तथा केंद्राधीक्षक के साथ ब्रीफिंग की गई। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 27 दिसंबर 2020 को एकल पाली 12:00 बजे मध्याह्न से 2:00 अपराह्न तक आयोजित होगा। इस परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 25810 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थियों के फ्रिस्किंग के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु समुचित विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 15 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी या वीक्षक को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक, पेन, फेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यह पूर्ण रूप से वर्जित है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थी पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा तथा परीक्षा अवधि समाप्त होने के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं रहेगी। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस शील्ड पहनना अनिवार्य है। जिस परीक्षार्थी ने मास्क या फेस कवर नहीं पहना होगा, उन्हें परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने इस्तेमाल के लिए 50ml का हैंड सेनीटाइजर परीक्षा केंद्र पर ले जा सकते हैं। परीक्षा के दौरान हर समय गतिमान रहकर परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु तथा समुचित विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु 8 उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनमें श्री नंद किशोर चौधरी भूमि सुधार उप समहार्त्ता सदर, श्री मनोज कुमार अपर समाहर्ता गया, श्री संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए, श्री संतोष कुमार श्रीवास्तव अपर समाहर्ता विभागीय जांच, श्री प्रहलाद लाल अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी टिकारी, श्री राम निरंजन चौधरी जिला भू अर्जन पदाधिकारी गया, श्री जनार्दन कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी गया तथा श्री सुनील कुमार जिला पंचायत राज पदाधिकारी शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों को परीक्षा अवधि में औचक निरीक्षण करते हुए स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन कराएंगे।  बैठक में बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं वीक्षक पहचान पत्र पहनकर परीक्षा केंद्र में रहेंगे।जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा के अवसर पर परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या में गया शहर में आने के दृष्टिगत गया रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर आने जाने हेतु मिनी बस, ऑटो रिक्शा की अस्थाई परिचालन कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी तरह की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसके संपूर्ण प्रभार में श्रीमती दुर्गेश नंदिनी वरीय उप समाहर्ता रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222253 है। ब्रीफिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार, निर्देशक डीआरडीए श्री संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मुस्तफा हुसैन मंसूरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: