बिहार में बहुत जल्द बनाएंगे सरकार : तेजप्रताप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

बिहार में बहुत जल्द बनाएंगे सरकार : तेजप्रताप

पिता से मिलने के बाद तेजप्रताप में आई तेजी

tejpratap-meet-lalu-said-wil-firm-government
रांची : भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के बाद तेजप्रताप यादव ने बड़ा दावा किया है। तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में बहुत जल्द हमलोग सरकार बनाएंगे, डबल इंजन की सरकार से ज्यादा संख्या हमलोगों के पास है। पिता से तकरीबन तीन घंटे तक मुलाकात के बाद तेजप्रताप ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है, किडनी में खराबी आ चुकी है, इसलिए हालचाल लेने और बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद पिता से आशीर्वाद लेने आया हूँ। तेजप्रताप ने अरुणाचल प्रदेश में जदयू के विधायकों को भाजपा में शामिल होने को लेकर तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी का वजूद समाप्त हो रहा है। भाजपा अपने सहयोगी को धीरे-धीरे खा जाती है और पता भी नहीं चलने देती। वहीं, तेजप्रताप ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि बिल को लेकर सरकार को झुकना होगा। सरकार किसानों के मुद्दे पर घिर चुकी है। इस मौके पर तेजप्रताप के साथ दो और लोग धनंजय यादव और अशोक यादव ने भी लालू से मुलाकात की।

कोई टिप्पणी नहीं: