बेगूसराय : अभयानंद सुपर 30 की प्रवेश परीक्षा 17 जनवरी को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

बेगूसराय : अभयानंद सुपर 30 की प्रवेश परीक्षा 17 जनवरी को

abhyanand-super-30-exam
अरुण कुमार ( बेगूसराय) सुपर 30 के जनक और सूबे के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अभयानंद के मार्गदर्शन में 2015 से पटना में अभयानंद सुपर 30 संचालित है। श्री अभयानंद ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को निशुल्क पठन-पाठन, आवासन और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। उल्लेखनीय है कि पहले बैच के अभयानंद सुपर 30 के छात्रों ने गौहाटी जोन की मेरिट लिस्ट में परचम लहराया था।शशि कुमार मोदी को गौहाटी जोन में तीसरा और केशव राज को पांचवां स्थान मिला था। पहले बैच के अभयानंद सुपर 30 के पांच छात्र एआईआर 1000 के अंदर स्थान प्राप्त करने में सफल रहे थे। सुपर 30 के जनक श्री अभयानंद ने बताया कि 2017 से 2020 के जेईई-मेन और एडवांस परीक्षा में 45 छात्रों को आईआईटी, सीएसआईआर और ट्रीपल आईटी कालेजों में प्रवेश पाने में सफलता मिली है। वहीं,37 छात्र-छात्राएं एनआईटी में प्रवेश पाने में सफल रहे है। श्री अभयानंद ने आगे कहा कि 2018-20 बैच के चार छात्रों ने नीट परीक्षा के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने में सफल हुए है। उन्होंने बताया कि नीट परीक्षा के लिए2018-20 सत्र का पहला बैच है। इस वर्ष छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने की भी व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन फार्म भरने का लिंक https://forms.gle/Cst5jY6UfUSzxveC6 ,  फॉर्म प्राप्त व जमा करने का केंद्र भारद्वाज गुरुकुल , बेगूसराय।


कोई टिप्पणी नहीं: