लंदन परिषद् ने आंबेडकर हाउस को संग्रहालय के तौर पर काम करने को मंजूरी दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

लंदन परिषद् ने आंबेडकर हाउस को संग्रहालय के तौर पर काम करने को मंजूरी दी

ambedkar-house-museum-london
लंदन, चार दिसंबर, उत्तर लंदन के स्थानीय अधिकारियों ने आंबेडकर हाउस को संग्रहालय के तौर पर काम करने की औपचारिक मंजूरी दे दी है। इससे पहले इसे ‘‘आधुनिक भारत के निर्माता’’ से जुड़े स्थल के रूप में मंजूरी दी गई थी। डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर 1921-22 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में छात्र जीवन के दौरान कैमडेन में 10 किंग हेनरी रोड में रहते थे जिसे ब्रिटेन के सामुदायिक मंत्री रॉबर्ट जेनरिक के हस्तक्षेप के बाद कैमडेन परिषद ने संग्रहालय के लिए मंजूरी दी। बहरहाल मंत्री का मार्च में दिया गया आदेश कई शर्तों के साथ आया। लंदन में भारतीय दूतावास के लिए अपील प्रक्रिया देखने वाली सिंघानिया एवं कपंनी सोलीसीटर्स के जानीवन जॉन ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘कैमडिन परिषद् ने साइकिल स्टैंड और प्रबंधन योजना को मंजूरी दी है और 12 मार्च 2020 के सरकारी आदेश (जेनरिक) के साथ जुड़ी शर्तों का पालन किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुप्रतीक्षित अंबेडकर संग्रहालय की शुरुआत होने वाली है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: