बिहार : पटना एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह को मातृ शोक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

बिहार : पटना एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह को मातृ शोक

patna-aiims-director-mother-died
पटना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिला में जन्म,उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की निवासी और बिहार के पटना में योगेश कुमारी का निधन। वे 91 वर्ष की थी। पटना एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह की माताजी हैं योगेश कुमारी । उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले पटना एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह की माताजी योगेश कुमारी की 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।  निवासी और मुरैना जिले में जन्मी पटना एम्स के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह की माताजी योगेश कुमारी की 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।  बताया जाता है कि वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी और पटना में अपने पुत्र एम्स निदेशक डॉ. प्रभात कुमार के चिकित्सक आवास में ही रह रही थी। एम्स निदेशक की माता जी के निधन की खबर से एम्स में शोक की लहर दौड़ गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ट्वीट कर कहा है कि पटना एम्स निदेशक डॉ प्रभात कुमार सिंह जी की माताजी श्रीमती योगेश कुमारी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। वे 91 वर्ष की थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार, माताजी का गुरूवार तड़के 3.30 बजे निधन हो गया। वे अपने पीछे परिवार में 4 पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गयी हैं, जिनमें डॉ. प्रभात कुमार सिंह ज्येष्ठ पुत्र हैं। योगेश कुमारी एक धर्म-परायण महिला थी, जो अपने पीछे कई नाती-पोतियों समेत भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। एम्स निदेशक की माताजी का पार्थिव शरीर के दर्शनार्थ के लिए दिनभर चिकित्सकों एवं गणमान्य लोगों का ताता लगा रहा। एम्स फैकल्टी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार, डीन डॉ. उमेश भदानी, एम्स नोडल कोरोना आफिसर डॉ. संजीव कुमार समेत संस्थान के कई चिकित्सकों और अधिकारियों-कर्मियों ने शोक प्रकट किया है।  बताया गया है कि उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार की सुबह 10 बजे पटना एम्स आवासीय परिसर शुरू होकर पटना के दीघा घाट जायेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: